नांदगांव पेठ/दि.2- पेशे से फोटोग्राफर नांदगांव पेठ के किशोर साखरवाडे की सुपुत्री शर्वरी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नेत्रदीपक सफलता अर्जित की है. होलीक्रॉस हाईस्कूल की छात्रा शर्वरी को स्पर्धा परीक्षा देकर राजपत्रित अधिकारी बनना है. अमरावती मंडल से बातचीत में शर्वरी ने कठिन परिश्रम और नियोजनपूर्ण अभ्यास कर सफलता पाने की बात कही.
विविध स्पर्धा और खेल क्षेत्र में लडकपन से ही रुचि रखनेवाली शर्वरी ने कक्षा 10वीं में आते ही नियोजनबद्ध अभ्यास पर ध्यान दिया. वह अपनी सफलता का श्रेय होलीक्रॉस हाइस्कूल की मुख्याध्यापिका और माता-पिता के मार्गदर्शन को देती है.
शर्वरी ने भारतीय प्रशासकीय सेवा में जाने की इच्छा व्यक्त की. उसके लिए अभी से प्रयत्न और तैयारी शुरु कर देने की बात भी कही. शर्वरी कहती है कि माता-पिता दुर्गा और किशोर साखरवाडे के प्रामाणिक सहकार्य से उसे शैक्षणिक बल मिला है. शर्वरी का विविध स्तरों पर अभिनंदन हो रहा है.