अमरावती

यशोदानगर में 94 हजार का सट्टा पकडा

आजाद चौक से 51 हजार की शराब बरामद

* शिराला-चांदूर बाजार में 63 हजार की देशी शराब पकडी
अमरावती/ दि.3 – फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के यशोदानगर चौक परिसर में छापा मारकर सीपी स्क्वाड ने आरोपी बबलू खडसे व राजेश शर्मा को वरली मटका चलाते हुए गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से नगद रुपए, कार, मोबाइल ऐसे करीब 94 हजार 100 रुपए का माल बरामद किया. ऐसे ही पुलिस ने बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के आजाद चौक में देशी शराब ले जाते आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार करते हुए मोपेड समेत 51 हजार 500 रुपयों की देशी शराब बरामद की. वहीं वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के शिराला-चांदूर बाजार रोड पर मोटरसाइकिल से शराब की ढुलाई करते समय पुलिस ने अनिकेत वानखडे व प्रभाकर मनोहरे को गिरफ्तार कर वाहन समेत 63 हजार 440 रुपए कीमत की देशी शराब बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के यशोदानगर चौक पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने छापा मारा. यहां आरोपी बबलू वासुदेवराव खडसे (56, यशोदानगर) व राजेश तुलशिराम शर्मा (55, दहिसाथ, सराफा) यह दोनों अल्टो कार क्रमांक एमएच 27/एच-9706 में बेैठकर लोगों से रुपए लेकर वरली मटका नामज जुआ खिला रहे थे. पुलिस ने उनके पास से 4 हजार 100 रुपए नगद, 10 हजार रुपए के मोबाइल, 80 हजार रुपए की अल्टो कार, सट्टापट्टी ऐसे कुल 94 हजार 100 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को माल समेत फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया.
दूसरी कार्रवाई में बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के आजाद चोैक पर पुलिस के दल ने छापा मारा. वहां आरोपी सचिन बालकृष्ण यादव (42, बडनेरा) उसकी मोपेड क्रमांक एमएच 27/बीके- 2573 में 3 हजार 500 रुपए कीमत की 90 एमएल की 100 बोतल देशी शराब ले जा रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार कर देशी शराब व मोपेड ऐसे कुल 51 हजार 500 रुपयों का माल बरामद कर आरोपियों को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने तीसरी कार्रवाई में वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के शिराला-चांदूर बाजार रोड पर छापा मारा. इसपर पुलिस ने आरोपी अनिकेत दिलीप वानखडे (22) व प्रभाकर देविदास मनोहरे (40, दोनों शिरजगांव बंड) को मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीवाय- 3386 पर 13 हजार 440 रुपए कीमत की 180 एमएल की 192 बोतल देशी शराब ले जाते समय गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से देशी शराब, वाहन ऐसे कुल 63 हजार 440 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपियों को वलगांव पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की.

Related Articles

Back to top button