अमरावती

समाज भूषण अन्नाजी वानखडे की 94 वीं जयंती

सरस्वती विद्यालय का आयोजन

अमरावती/दि.31 – कर्मयोगी शिक्षण प्रेमी समाज भूषण ग्राम विकास पुरस्कार प्राप्त अन्नाजी उर्फ बाबूराव वानखडे की 94 वीं जयंती सरस्वती विद्यालय यहां उत्साह के साथ मनाई गई. जयंती के उपलक्ष्य में विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें विद्यालय की कक्षा 10 वीं परीक्षा में सफलता हासिल करने पर वेदांत गजाननराव काठे, शिवाणी भारतराव कोरडे, वेदांत कलसकर, मनाली देशमुख, भ्ाूमिका दाडंगे, मंजिरी तारेकर का स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
उसी प्रकार बाबाराव शेषराव साखरे का भी उनके 79 वें साल में पदार्पण करने पर व दादाराव रौराले का 72 वें वर्ष में पदार्पण किए जाने पर शाल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर शाला प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया. जयंती समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष अतुल वानखडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में सचिव शुभम वानखडे, मुख्याध्यापक संजय कालबांडे, पर्यवेक्षिका ज्योत्सना वानखडे उपस्थित थे.

Back to top button