अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले में 95 हजार 429 मीट्रिक टन रासायनिक खाद स्टॉक उपलब्ध

किसानों को मिली राहत, कृषि विभाग ने दी जानकारी

अमरावती/दि.24-जिले में मानसून ने हाजिरी लगाई है, लेकिन अभी भी पर्याप्त बारिश नहीं हुई. जिसके कारण बुआई को गति नहीं मिली है. लेकिन बारिश होते ही बुआई शुरू हो जाएगी. ऐसे में किसानों को बुआई के साथ ही रासायनिक खाद की जरूरत पडेगी. इस बीच जिले में फिलहाल 95 हजार 429 मीट्रिक टन खाद का स्टॉक बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है, यह जानकारी कृषि विभाग द्वारा दी गई है.
खरीफ की बुआई के लिए किसानों से बीज और रासायनिक खाद की खरीदारी शुरू हो गई है. दौरान अन्य रासायनिक खाद के मुकाबले डीएपी और यूरिया की मांग सबसे ज्यादा रहती है. इसमें बुआई के समय किसानों की ओर से डीएपी की मांग पिछले कुछ वर्षों से रही है.लेकिन ऐन बुआई के समय ही डीएपी की किल्लत निर्माण होती है. इसी बीच, इस साल डीएपी की किल्लत नहीं है. पर्याप्त प्रमाण में डीएपी बिक्री के लिए उपलब्ध है, ऐसा कृषि विभाग ने कहा. इस वर्ष जिले में खरीफ सीजन के लिए 63,828 मीट्रिक टन खाद का स्टॉक मंजूर हुआ है. कृषि विभाग ने कहा कि इसमें से अप्रैल से जून के तीन महीनों के लिए 63 हजार 838 मीट्रिक टन खाद मंजूर किया गया है, और रबी सीजन के लिए 78,225 मीट्रिक टन खाद बचा हुआ है
* खाद निहाय मंजूर आवंटन, अपेक्षित आपूर्ति
खाद प्रकार
यूरिया
डीएपी
एमओपी संयुक्त खाद
एसएसपी
* मंजूर आवंटन
13244
12348
1296
20293
16647
* अपेक्षित आपूर्ति
10050
5300
2700
24215
00
* स्टॉक
19444
5350
2407
39248
22392
* सोयाबीन फसल का क्षेत्र बढेगा
पिछले दो साल से कपास और सोयाबीन का उत्पादन घटा. फसल को उचित दाम नहीं मिलते. सोयाबीन के मुकाबले में कपास का लागत खर्च, मशागत अधिक है. कपास 6 महिने की फसल है वहीं सोयाबीन कम समय व कम खर्च की फसल रहने से सोयाबीन फसल का क्षेत्र बढेगा. जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा है, वे सोयाबीन लेकर रबी फसल ले सकते है.
* रबी में 78 हजार 225 मीट्रिक टन स्टॉक
रबी सीजन में बिक्री के लिए उपलब्ध खाद स्टॉक में से 78 हजार 225 मीट्रिक टन खाद स्टॉक शेष है. यह स्टॉक खरीफ में बिक्री के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. इसमें यूरिया 14716 तथा डीएपी 6 हजार 110 मीट्रिक टन है.

Related Articles

Back to top button