अमरावती

मेलघाट के 951 छात्रों को शालेय सामग्री बांटी

वर्ल्ड विजन संस्था का उपक्रम

दर्यापुर / दि. 22-स्थानीय वर्ल्ड विजन संस्था की ओर से मेलघाट के 951 छात्रों को शालेय सामग्री का वितरण किया गया. छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस संस्था ने अब तक कई शैक्षणिक उपक्रम चलाए है. इसमें औपचारिक शालेय शिक्षा, डेस्क-बेन्च की सहायता, स्कूल और आंगनवाडी का रंगरोगन, नई आंगनवाडी निर्माण कार्य, बच्चों को नोटबुक्स उपलब्ध कराना आदि उपक्रम कई वर्षों से चलाए जा रहे है. इसी श्रृंखला में इस वर्ष जो छात्र दसवीं और बारहवीं में गए है, उन्हें प्रोत्साहन मिलने के लिए वर्ल्ड विजन इस सामाजिक संस्था ने चिखलदरा तहसील के 46 गांव में कुल 268 छात्रों को बस्ता, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स आदि सामग्री बांटी. इस दौरान संस्था के पदाधिकारी प्रलोभ इंगले, अरूण गवई, अश्विनी रॉबर्ट, राजेश पवार, कार्यकर्ता अजय चावंडे, शिवपाल ठाकुर, अभिषेक पत्रे, दिलीप चावंडे, कुलदीप हरसुले, रवींद्र बेलसरे अजय बर्वे ने सहयोग दिया.

Back to top button