अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में 96.34 और बडनेरा में 97 प्रतिशत ‘होम वोटिंग’

तिवसा में 531 में से 489 वरिष्ठ मतदाताओं का हुआ मतदान

अमरावती/दि. 15 – अमरावती जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार 14 नवंबर से 16 नवंबर तक 85 वर्ष और उससे अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं का घर बैठे मतदान शुरु हो गया है. चुनावी दल इन मतदाताओं के घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर रहे है. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले दिन 301 में से 290 मतदाताओं ने यानी 96.34 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि बडनेरा में 97 प्रतिशत और तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 531 में से 489 मतदाताओं ने मतदान किया.
चुनाव विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुल 191 मतदाताओं में से 185 मतदाताओं ने मतदान किया. शेष 6 मतदाताओं में से 4 लोगों की मृत्यु हो गई. दो मतदाता 22 नवंबर तक बाहरगांव जाने से वे अनुपस्थित रहे. इसी तरह दिव्यांग 47 मतदाताओं में से 45 लोगों ने मतदान किया. दो मतदाता शुक्रवार 15 नवंबर को बाहरगांव से आने के बाद उनका मतदान लिया गया. इसी तरह अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के 224 मतदाताओं में से 214 मतदाताओं का पहले दिन यानी गुरुवार 14 नवंबर को मतदान हुआ. इसी तरह दिव्यांग 77 मतदाताओं में से 76 मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि एक मतदाता का निधन हो गया. इस तरह 301 मतदाताओं में से 290 मतदाताओं ने मतदान किया. तिवसा विधानसभा क्षेत्र में 531 में से 489 वरिष्ठ मतदाताओं का मतदान हुआ. इसके अलावा रिजेक्ट, निधन हुए और अस्पताल में भर्ती 38 मतदाता है. 4 लोगों का मतदान शुक्रवार 15 नवंबर को लिए जाने की जानकारी मिली है. अन्य 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया जारी है.

 

Related Articles

Back to top button