अमरावती

बिजली व घर टैक्स से वंचित 96 परिवार करेंगे गांव छोडो आंदोलन

जिला प्रशासन को 3 दिनों का अल्टीमेटम

अमरावती/दि.26 – जिले के वडगांव माहुरे निवासी 96 परिवार बिजली की सुविधा व घर टैक्स से वंचित है. गांव की ग्रामसेवक दापुरकर द्बारा जानबूझकर संबंधित 96 परिवारों की मांग नामंजूर की गई. इससे पहले भी एसडीओ देशमुख ने संबंधित नागरिकों के पीने के पाईप-लाईन को लेकर टालमटोल भूमिका निभाई थी. तहसीलदार द्बारा संबंधित परिवारों के लिए पीने की पानी की पाईप-लाईन व बिजली मुहय्या कराने के आदेश दिये थे. इसके बावजूद भी संबंधित परिवारोें की मांग लंबित ही है. जिस पर आज भीम ब्रिगेड ने जिलाधीश को निवेदन देकर 3 दिनों के भीतर बिजली, पानी की सुविधा नहीं दी गई, तो गांव छोडो आंदोलन करने का अल्टीमेटम जारी किया है.
भीम ब्रिगेड ने जिलाधीश को बताया कि, बरसात के दिनों में लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. इन समस्याओं को लेकर इससे पहले भी जिलाधीश को निवेदन दिया गया था. लेकिन उस पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए यदि आगामी 3 दिनों में संबंधित परिवारों को न्याय नहीं मिला, तो वह परिवार गांव छोडो आंदोलन कर संभागीय आयुक्तालय में डेरा डालेंगे. निवेदन देते वक्त भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, अंकुश आठवले, नितीन काले, प्रवीण वानखडे, उमेश कांबले, अविनाश जाधव, मनोज चके्र, सुशिल चोरपगार, विजु मोहोड, विजय खंडारे, रुपेश तायडे, अजय तायडे, कबिर सारवान, संगपाल खंडारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button