अमरावतीमहाराष्ट्र

गैरजमानती व फरार 96 आरोपी धरे गए

ग्रामीण पुलिस का विशेष अभियान

अमरावती/दि.20– ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव निमित्त फरार, वांटेड और पकड वारंट के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कुल 96 गैरजमानत पकड वारंट के आरोपी पकड लिए गए है.

ग्रामीण पुलिस ने मोर्शी और खोलापुर के स्टैडींग वारंट के दो आरोपी, धारणी, चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे के प्रत्येकी एक, वरुड, कुर्‍हा, मंगरुल दस्तगीर, लोणी, सरमसपुरा के प्रत्येकी एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान के दौरान अब तक कुल 107 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है. यह अभियान प्रभावी रुप से चलाने के लिए अमरावती ग्रामीण पुलिस घटक के सभी पुलिस अधिकारी और जवानो ने सहभाग लिया था. इस अभियान में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, सभी थानेदार शामिल हुए थे. आगे भी आचारसंहिता लागू रहने तक अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इसी तरह अभियान चलाया जानेवाला है.

Back to top button