अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर में चार माह में 964 कैंसर मरीजो पर शस्त्रक्रिया

स्तन, गर्भाशय, मुख्य कैंसर में बढोतरी

अमरावती/दि.13 – सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में पिछले 4 माह में करीबन 964 मरीजों पर शस्त्रक्रिया की गई है. शस्त्रक्रिया के इस प्रमाण को ध्यान में रखते हुए कैंसर मरीजो में बढोतरी हुई दिखाई देती है. इसमें स्तन, गर्भाशय और मुख्य कैंसर की शस्त्रक्रिया की गई है.
सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में किडनी प्रत्यारोपण, कैंसर शस्त्रक्रिया, प्लास्टिक सर्जरी, छोटे बच्चों की शस्त्रक्रिया, हृदयविकार शस्त्रक्रिया निशुल्क होती है. 2023 से यहां कैंसर पर शस्त्रक्रिया हो रही है. अप्रैल से अगस्त तक चार माह में सुपर स्पेशालिटी में कैंसर की जांच के लिए बाह्य रुग्ण विभाग में 1295 मरीज आए थे. इसमे 646 पुरुष और 649 महिला मरीजों का समावेश था. 964 गंभीर मरीजो पर शस्त्रक्रिया की गई. 163 मरीजो पर सुप्रा मेजर, 81 मेजर तथा 720 मरीजो पर मायनर शस्त्रक्रिया होने की जानकारी वैद्यकीय सूत्रों ने दी.

* 2023-24 में 764 शस्त्रक्रिया
सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में 2023 से कैंसर की शस्त्रक्रिया की शुरुआत हुई. इसमें 2023-24 में 764 शस्त्रक्रिया की गई. इनमें 192 मेजर तथा 572 मायनर शस्त्रक्रिया थी. अब तक सुपर में 1728 मरीजो पर कैंसर की शस्त्रक्रिया की गई है.

* 122 मस्तिष्क विकार शस्त्रक्रिया
सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में मस्तिष्क विकार शस्त्रक्रिया भी हो रही है. अप्रैल से अगस्त तक 4 माह में 122 मरीजो की शस्त्रक्रिया की गई है. इसमें सुप्रा मेजर 44, 2 मेजर तथा 76 मायनर शस्त्रक्रिया हुई है.

Related Articles

Back to top button