स्त्रीशक्ति समाधान शिविर में 97 शिकायतें
चिखलदरा पंचायत समिति व तहसील कार्यालय का संयुक्त आयोजन
चिखलदरा/ दि. 24-पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर स्त्री शक्ति समाधान शिविर सोमवार को पंचायत समिति सभागृह में संपन्न हुआ. चिखलदरा तहसील से बडी संख्या में महिलाओं ने शामिल होकर अपनी शिकायतें रखी. करीबन 97 समस्या और शिकायतें रखी गई. अब यह सभी शिकायतें संबंधित विभाग को भेजी जायेगी, ऐसा प्रशासन ने कहा.
सीडीपीओ कार्यालय पंचायत समिति व तहसील कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर स्त्री शक्ति समाधान शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सीडीपीओ भीमराव वानखडे ने शिविर के आयोजन के संदर्भ में जानकारी दी. इस अवसर पर शिविर में तहसीलदार गजानन राजगडे , गुट विकास अधिकारी जयंत बाबरे, कृषि अधिकारी राम देशमुख, बाल संरक्षण अधिकारी भूषण कावरे, तहसील संरक्षण अधिकारी राठोड, नगर परिषद प्रतिनिधि राजेश अटवर्धन, शिक्षण, स्वास्थ्य व अन्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे. शिविर में आदिवासी महिलाओं की तरफ से 97 शिकायतें प्राप्त हुई. जो संबंधित विभाग के पास भेजी जानेवाली है. सीडीपीओ कार्यालय की तरफ से इन शिकायतों का निवारण करने के प्रयास किए जायेंगे. उपस्थित महिलाओं की समस्या संबंधित विभाग के अधिकारियों द्बारा समझकर उनका निवारण भी किया.