अमरावती

डॉ.कदम के यहां मिले 97 लाख रुपए

जांच के लिए नागपुर से आयेगी आयकर विभाग की टीम

वर्धा दि.24 – जिले के आर्वी शहर में डॉ.निरज और रेखा कदम के घर से पुलिस ने करीम 97 लाख 42 हजार रुपए की कैश बरामद की है. नोटो की गिनती शनिवार देर रात तक की गई. कदम दंपत्ति यहां मिली बेहिसाब राशि के बारे में आयकर विभाग जांच करेगा.
डॉ.कदम अस्पताल में 13 वर्षीय नाबालिग लडकी का अवैध तरीके से गर्भपात कराये जाने के मामले की तहकीकात में लगातार नए नए राज का पर्दाफाश हो रहा है. शनिवार को डॉ.कदम के घर में सील किये गए कमरे की तलाशी ली गई. इस दौरान अलमारी में रखी लोहे की पेटी में उपरोक्त राशी बरामद हुई. पुलिस ने डॉ.कदम के मकान की छानबीन के दौरान 10 अलमारियों सील किया था. इनमें से अभी केवल तीन अलमारियों खोली है. बरामद राशि की पडताल के लिए नागपुर से आयकर विभाग की टीम आज सोमवार को आर्वी पहुंच रही है.

Back to top button