अमरावती

इस साल शहर में 9703 नवजात शिशुआेंं ने जन्म लिया

जिसमें 913 बालिकाएं एवं 5,773 बालक है

अमरावती/दि.11 –स्थानीय मनपा क्षेत्र में वर्ष 2020 में 1 जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक कुल 9 हजार 703 नवजात शिशुओं ने जन्म लिया है कोरोना संकटकाल के दौरान जन्म लेनेवाले इन शिशुओं में 3 हजार 913 बालिकाएं है.जबकि 5 हजार 773 बालको का समावेश है.
शहर के महिला सामान्य अस्पताल में कुल 9 हजार 815 शिशुओं ने जन्म लिया है. जबकि निजी अस्पतालों में जन्म लेनेवाले शिशुओं की संख्या 2 हजार 887 दर्ज की गई है.वर्ष 2019 में इसी समान अवधि में जन्मलेनेवाले नवजात शिशुओं की कुल संख्या 9 हजार 118 दर्ज की गई थी.कोरोना संकट के दौरान जन्मे अधिकतर शिशुओं में स्वास्थ्य संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं पायी गई है.अमरावती मनपा क्षेत्र में सितंबर माह के दौरान सबसे अधिक किलकारियां गूजी है. जबकि सबसे कम नवजात शिशुओं का जन्म फरवरी में दर्ज किया गया था. अक्तूबर में कुल 1 हजार 368 शिशुओं को जन्म दर्ज किया गया है. जबकि फरवरी मे यह संख्या 753 दर्ज की गई थी.
शहर में कोरोना संक्रमण काल के दौरान चार शिशु ऐसे भी पाए गये थे. जिनके जन्म के दौरान माता कोविड अस्पताल में उपचार कर रही थी.लेकिन इन बच्चों की माताओं के कोरोनाग्रस्त होने का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर नहीं पाया गया. कुछ दिनों के उपचार के बाद माता सहित शिशु को स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया था.

338 शिशुओं की मृत्यू

अमरावती शहर में कोरोना संकट काल के दौरान जन्म लेनेवाले 338 शिशुओं की मृत्यु के मामले सामने आए है. लेकिन इनमें से किसी भी बच्चे की मृत्यु कोरोना के चलते नहीं हुई. इस दौरान जान गंवानेवाले शिशुओं में 118 बालिकाए है. जबकि 220 बालको का समावेश है.

29 माताओं ने दम तोड़ा

अमरावती मनपा क्षेत्र में 1 जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक प्रसूति के 29 माताओं की मृत्यु हुई है. इसमें महिला सामान्य अस्पताल में मृत्यु के 23 मामले, जबकि निजी अस्पताल में मृत्यु के 6 मामले दर्ज किए गये है.

Related Articles

Back to top button