अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

973 मरीजों पर मुफ्त हृदयविकार का हुआ ऑपरेशन

वर्ष भर पूर्व सुपर में कैथलैब क्रियान्वित

अमरावती/दि.20- विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में 13 महिने के दरमियान 973 मरीजों पर हृदयविकार ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया. अस्पताल में वर्ष भर पूर्व कैथलैब क्रियान्वित की गई. पिछले पांच से छह महिने से यहां रोज लगातार 3 से 4 शस्त्रक्रिया वह भी मुफ्त किए जाने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दिया हैं.
हृदय के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढती जा रही हैं. दिल की बीमारी के कारण अनेकों ने अपनी जानें गवां दी हैं. युवओं में भी हृदयविकार का झटका आने के प्रमाण भी दिनों दिन बढते जा रहे हैं. पहले सिर्फ बुजुर्गों को दिल पडता था. मगर अब कम उम्र के लोगोें में भी हार्ट अटैक का प्रमाण बढता जा रहा हैं. फिलहाल की स्थिती में 25 प्रतिशत युवाओं को हार्ट अटैक का झटका आ रहा हैं. समय पर भोजन न करना, सही आहार का सेवन न करना, समय पर न सोना ऐसे कई असंख्य कारण के कारण गंभीर परिणाम हो रहे हैं. जिसके कारण इस पर समय पर उपचार मिलने के कारण मरीज की जान बच सकती हैं. जिसके चलते विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में कैथलैब कार्यान्वित करने के लिए जिला नियोजन विकास कार्यक्रम नियोजन से 4 करोड 21 लाख रुपये की निधी मंजूर की गई हैं. जिसमें अस्पताल प्रशासन को 22 मई 2023 को कैथलैब यंत्र प्राप्त हुए हैं. इसके बाद इस स्थान पर 9 अगस्त 2024 को कैथलैब का पहला प्रात्यक्षिकग किया गया. जिसके कारण अगस्त 2023 से अगस्त 2024 तक यहां पर 973 मरीजों पर हृदयविकार ऑपरेशन किए जाने की जानकारी अस्पताल प्रशासन व्दारा दी गई. जिसमें जन्मजात दिल में छेद रहने वाले बच्चों का भी सफल ऑपरेशन किया गया.

Related Articles

Back to top button