अंतिम वोटर लिस्ट में घटे 9,796 वोटर
राज्य निर्वाचन आयोग से आरक्षण प्रक्रिया के निर्देशों की प्रतीक्षा
* अगले सप्ताह चुनावी तारीखों के घोषणा की संभावना
अमरावती/दि.22 – महानगरपालिका के चुनाव के लिए 33 प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा आज कर दी गई. अंतिम वोटर लिस्ट में मृतक तथा दुबारा नाम समाविष्ट रहने वाले वोटरों के नाम हटाये गये है. जिससे अंतिम वोटर लिस्ट में 9 हजार 796 वोटरों की संख्या घट गई है. मनपा द्बारा 23 जून को घोषित प्रारुप वोटर लिस्ट में कुल 6 लाख 18 हजार 86 वोटरों के नाम थे. लेकिन अब अंतिम वोटर लिस्ट में कुल वोटरों की संख्या 6 लाख 8 हजार 290 है. इनमें 3 लाख 10 हजार 734 पुरुष, 2 लाख 97 हजार 505 महिला व 51 तृतीयपंथी वोटरों का समावेश है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अब ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया नये सिरे से करनी है, जिसके लिए चुनाव विभाग को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की प्रतीक्षा है. सुत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी सप्ताह चुनावी तारीखों की घोषणा की जाएगी और उसी दिन से मनपा क्षेत्र में चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएंगी.
मनपा चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रभाग रचना व प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा की प्रक्रिया अब पूर्ण हो चुकी है. इससे पहले मनपा चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई थी. लेकिन अब ओबीसी आरक्षण का निर्णय आने से मनपा की जो सीटें खुला प्रवर्ग में समाविष्ट हुई, उन खुला प्रवर्ग सीटों में से 26 ओबीसी संवर्ग की सीटों का आरक्षण निकाला जाएंगा. आज प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट घोषित होने के बाद इच्छूक प्रत्याशियों की हलचलें तेज हो गई है. मनपा के चुनाव विभाग से अंतिम वोटर लिस्ट प्राप्त करने के लिए प्रत्याशियों के प्रतिनिधि पहुंचना शुरु हो गया. जिसके लिए चुनाव विभाग द्बारा प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट उपलब्ध करायी जा रही है.