अमरावतीमहाराष्ट्र

985.49 करोड निधि से मंजूर जलापूर्ति योजना का जल्द शुरु होगा काम

कार्य 30 महीने में पूरा होने की संभावना

* संपूर्ण पाइप लाइन बदलने का काम शुरु
अमरावती/दि.31-अमरावती व बडनेरा शहर को पूर्ण क्षमता से जलापूर्ति के लिए अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) अंतर्गत 985.49 करोड़ की निधि से मंजूर अमरावती जलापूर्ति योजना 2-0 का प्रत्यक्ष काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस काम का वर्क आर्डर जारी होते ही नियुक्त ठेकेदार ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (ईआईआईएल) ने सिंभोरा डैम से अमरावती (तपोवन) तक बिछाई जानेवाली 55 किलोमीटर पाइप लाइन का आर्डर दे दिया. आगामी कुछ दिनों में पाइप की खेप अमरावती पहुंचेगी. उसके बाद विस्तारित अमरावती जलापूर्ति योजना का प्रत्यक्ष काम शुरू हो जाएगा. यह कार्य 30 महीने में पूरा होने की संभावना है. यह जानकारी मजीप्रा के उपविभागीय अभियंता संजय लेवरकर ने मीडिया को दी.
वर्तमान में शहर वासियों को प्रति व्यक्ति 135 लीटर को औसतन रूप से जलापूर्ति की जा रही है. 30 वर्ष पुरानी शहर जलापूर्ति योजना की मुख्य पाइप-लाइन की क्षमता खत्म हो जाने से शहर की बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में पानी की बढ़ी डिमांड पूर्ण करना कठिन हो रहा है. सिंभोरा डैम पर स्थित पंप हाउस की पुरानी मशीनरी भी दम तोड़ रही है. इससे अब यह संपूर्ण पाइप लाइन बदलने का काम शुरू किया जा रहा है. शहर को पर्याप्त जलापूर्ति के लिए सिंभोरा डैम में 97.60 दशलक्ष घनमीटर पानी आरक्षित रखने का प्रस्ताव जलसंपदा विभाग को दिया है. इसमें से 58.00 दशलक्ष घनमीटर पानी का आरक्षण मंजूर हुआ है. जरूरत पड़ने पर शेष पानी आरक्षण की प्रकिया पूर्ण की जाएगी. शहर में तीसरे जलशुद्धिकरण प्लांट के लिए महादेव खोरी की जमीन के हस्तांतरण की प्रकिया मनपा ने शुरू की.
* कर्ज लेकर की निधि की व्यवस्था
985.49 करोड़ रुपए के लागत मूल्य निधि से प्रस्तावित अमृत 2-0 अंतर्गत मंजूर विस्तारित अमरावती जलापूर्ति योजना में 328.46 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और 361.37 करोड़ रुपए का हिस्सा राज्य सरकार का है. शेष 295,64 करोड़ रुपए का हिस्सा अमरावती महानगर पालिका को देना था. अब खराब वित्तीय स्थिति का हवाला देकर मनपा ने निधि देने में असक्षमता जाहिर कर हाथ खड़े किये हैं. जब तक मनपा के हिस्से का निधि उपलब्ध नहीं होती तब तक राज्य सरकार के हिस्से की निधि मिलना असंभव रहने से मजीप्रा ने ही 8 प्रतिशत की दर से कर्ज लेकर मनपा का हिस्सा भरा है.

Back to top button