अमरावती/दि.3- जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत 344 ग्राम पंचायत व यंत्रणा मिलाकर 1130 काम शुरू है. 2 अप्रैल को 9826 मजदूर इन कामों पर हाजिर है. ग्रीष्मकाल शुरू हो गया है. जिससे खेतीबाडी के काम अभी नहीं समान है. दूसरी ओर रोगायो में मजदूरों की संख्या तेजी से कम होने की जानकारी अधिकृत रूप से दी गई.
* क्या कहते हैं अधिकारी
रोगायो के डेप्युटी सीईओ श्रीराम कुलकर्णी ने बताया कि रोजगार गारंटी योजना में जो भी काम मांगेगा, उसके लिए काम उपलब्ध है. होली के कारण फिलहाल मजदूरों की संख्या इन कामों पर कम हो गई है. 10 अप्रैल के बाद श्रमिक और काम दोनों ही बढेंगे.
* रोजगार की गारंटी
1972 में हुए भीषण अकाल से पार पाने लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने हरित क्रांति के जनक वसंतराव नाईक ने यह योजना साकार की. नाइक को रोजगार गारंटी योजना का जनक माना जाता है. वर्ष में कुछ निर्धारित दिन रोजगार की गारंटी देनेवाली यह योजना है.
* मार्च में थे 1 लाख श्रमिक
जिले में मनरेगा के तहत गत 6 मार्च तक 5569 कामों पर 100469 श्रमिक काम कर रहे थे. होली के बाद सेे मनरेगा के श्रमिकों की संख्या घटती गई. आज 10 हजार से भी कम श्रमिक मनरेगा योजनाओं में काम कर रहे हैं. अधिकारी अगले सप्ताह से श्रमिकों की ंसंख्या बढने का दावा कर रहे हैं .
* तहसील निहाय काम
तहसील काम श्रमिक
अचलपुर 93 839
अमरावती 83 507
अंजनगांव सुर्जी 23 126
भातकुली 14 96
चांदुर रेलवे 32 141
चांदुर बाजार 82 493
चिखलदरा 184 2,605
दर्यापुर 67 317
धामणगांव रेल्वे 37 225
धारणी 126 1,336
मोर्शी 69 1,111
नांदगांव खंडेश्वर 92 469
तिवसा 47 347
वरूड 182 1,214