अमरावती/ दि.18 – दवा के रिएक्शन के कारण एक मरीज का स्वास्थ्य बिगड गया था. उसे बचाने का प्रलोभन देकर हैदराबाद के एक ठगबाज ने चांदूर बाजार के एक डॉक्टर को 98 हजार 999 रुपयों से ठग लिया.
डॉ. संकेत सुनील अढाव (26, विद्युत कॉलोनी, चांदूर बाजार) यह धोखाधडी में फंसे डॉक्टर का नाम है. साजिद मोहम्मद नूर (43) व शहनाझ शेख मोहम्मद सैय्यद निमजी शेख (38, दोनों आर्यन कॉलोनी, गोरेगांव ईस्ट, मुंबई) यह दोनों ठगबाज आरोपियों के नाम है. उनके साथ दो अन्य ऐसे 4 लोगों के खिलाफ चांदूर बाजार पुलिस ने धोखाधडी करने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. डॉ. संकेत अढाव को कुछ दिन पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बताया कि, 20 दिन पूर्व उनके पास इलाज के लिए एक मरीज आया था. उन्होंने दी दवा से उस मरीज को रिएक्शन हुआ. मरीज की हालत काफी बिगड गई है. इस मामले की शिकायत करने के मामले से बाहर निकालता हूं, ऐसा प्रलोभन देकर अज्ञात व्यक्ति ने डॉक्टर को दिया. संबंधित ने इसके बाद यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक हैदराबाद समेत कुछ अन्य बैंक के खाते क्रमांक भेजकर उसमें रुपए भरने का कहा.
डॉ. अढाव ने डर के मारे पहले चरण में 26 हजार, दूसरी बार 25 हजार, तिसरी बार 4 हजार रुपए और चौथी बार 49 हजार 999 रुपए इस तरह नेट बैंकिंग के व्दारा कुल 98 हजार 999 रुपए की रकम भिजवायी. इसके बाद संबंधित की मांग बढते ही गई. उन्हें कोई तो भी ब्लैकमेल कर रहा है, यह बात समझ में आयी. इस वजह से डॉ. संकेत अढाव ने चांदूर बाजार पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की हेै.