* जिला अस्पताल में 530 मरीजों पर उपचार
अमरावती/दि.28-अमरावती जिले में विगत दस महिने में सर्पदंश की घटनाएं बढी है. सितंबर से 20 नवंबर दौरान सर्पदंश की घटना हुई है. ऐसे में अप्रैल से नवंबर इन आठ महिने में जिले में 993 लोगों को सर्पदंश हुआ, इसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई, यह जानकारी जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने दी. स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी के अनुसार सर्पदंश की सबसे अधिक घटना ग्रामीण क्षेत्र में हुई है. सर्वाधिक 530 मरीज उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती है. जिले में सालभर में सर्पदंश की घटना बारिश के दिनों में होती है. सर्पदंश होने वाले व्यक्ति को तुरंत उपचार मिलना जरूरी होता है. इसलिए प्राथमिक आरोग्य केंद्र, तथा उपकेंद्र में भी सर्पदंश के उपचार के लिए आवश्यक सभी औषधि की आपूर्ति की जाती है, परंतु अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र में उपचार की सुविधा रहने पर भी वहां के डॉक्टर उपचार न करते हुए, संबंधित मरीजों को ग्रामीण अस्पताल अथवा जिला अस्पताल रेफर करते है. जिसके कारण उपचार में देरी होने से मरीज की हालत गंभीर होकर उसे अपनी जान गंवाना पडता है. अप्रैल से अक्टूबर तक 993 लोग सर्पदंश के शिकार हुए. इनमें से 9 मरीजों की मौत हो गई.
* 397 मरीज बिच्छुदंश के शिकार
सर्पदंश के साथ-साथ जिले में बिच्छुदंश हुए नागरिकों की जानकारी अस्पताल प्रशासन के पास है. अप्रैल से 20 नवंबर इन आठ महिने में 397 लोगों को बिच्छु ने काटा है. इन मरीजों को समय पर उपचार मिलने से वे स्वस्थ हुए है. बिच्छुदंश के सबसे अधिक 89 मरीजों पर तिवसा उपजिला अस्पताल में उपचार किया गया. तथा नांदगांव खंडेश्वर ग्रामीण अस्पताल में 51 मरीजों पर उपचार किया गया.