अमरावती

पोदार इंटरनेशनल में ९ ,१० वीं की कक्षाएं प्रारंभ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – शहर की सुपरिचित शिक्षण संस्था पोदार इंटरनेशनल स्कूल में ९ व १० वीं की कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई. शाला व्यवस्थापन द्वारा शासन द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों का पालन कर कक्षाएं आरंभ कर दी गई. शाला प्रबंध समिति की सभा एंव वर्चूअल पोस्ट मिट के माध्यम से कक्षा ९, १० वीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों को एंव विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई व अभिभावकों से सहमति पत्र एंव सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के माध्यम से विविध जानकारियां एकत्रित की गई.
कोरोना महामारी के संदर्भ में आपातकालीन समिति, स्वच्छता समिति, सुरक्षापथक का गठन किया गया. तथा शिक्षकों की व अन्य कर्मचारियो की कोरोना जांच की गई. स्कूल परिसर में पैडल हैड सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए तथा विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था एक बेंच पर एक विद्यार्थी को बैठाकर की गई. विद्यार्थियों व शिक्षकों को नियमित मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया. साथ ही कोरोना जागृति के फलक भी परिसर में लगाए गए. पोदार इंटरनेशनल द्वारा विद्यार्थियों के लिए की गई पर्याप्त सुविधा की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button