अमरावतीमुख्य समाचार

9 वीं सीबीएससी क्लस्टर टेबल टेनिस स्पर्धा का जल्लोषपूर्ण शुभारंभ

एडिफाय स्कूल में आयोजित है 3 दिवसीय क्रीडा स्पर्धा

अमरावती/दि.12 – स्थानीय देवी एज्यूकेशन सोसायटी द्बारा संचालित एडिफाय स्कूल में आयोजित 9 वीं सीबीएससी क्लस्टर टेबल टेनिस स्पर्धा का आज सोमवार 12 दिसंबर को बडे उत्साह के साथ उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जिला क्रीडा व शारिरीक शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. अविनाश असनारे, देवी एज्यूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पूरणलाल हबलानी, संचालक नीरु कपाई, व्यवस्थापक व सचिव रोहण कपाई, कोषाध्यक्ष शिवरामाकृष्णा, प्राचार्या डॉ. चैताली कुमार तथा संस्था के प्रमुख सदस्य रवि इंगले उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन करते हुए आयोजन का प्रारंभ किया गया. पश्चात मार्च पास्ट करने के उपरान्त अतिथियों के हाथों मशाल जलाकर आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस समय शाला के मुख्य विद्यार्थी अभिराज भट्टड, कुंज हबलानी व समीर पिंजारी ने प्रज्वलित मशाल को लेकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया और मशाल को स्थापित किया. इस समय अपने संबोधन में डॉ. अविनाश असनारे ने संस्था के संचालकों एवं शाला के शिक्षकों का इस आयोजन हेतु अभिनंदन करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही संस्थाध्यक्ष पूरणलाल हबलानी ने कहा कि, पढाई-लिखाई के साथ ही शालेय जीवन के दौरान खेलों में रुची रहना भी बेहद जरुरी होता है. इस बात के मद्देनजर एडिफाय स्कूल द्बारा हमेशा ही क्रीडा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और इसमेें हिस्सा लेने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है.
इस अवसर पर एडिफाय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ड्रिमर नृत्य, गुजराती नृत्य, राजस्थानी नृत्य व पंजाबी नृत्य प्रस्तुत करते हुए विविधता में एकता की संकल्पना को साकार किया. जिसमें सभी को मोहित किया. पश्चात टेबल टेनिस स्पर्धा का शुभारंभ हुआ.

Related Articles

Back to top button