अमरावतीमुख्य समाचार

एडीफाय स्कूल में 9 वीं सीबीएससी क्लस्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट

12 से 15 दिसंबर तक चलेगा आयोजन, पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

* संभाग सहित राज्य की कई नामांकित शालाओं के खिलाडी लेंगे हिस्सा
अमरावती/दि.10 – देवी एज्यूकेशन सोसायटी द्बारा संचालित एडीफाय स्कूल में आगामी 12 से 15 दिसंबर तक टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्वीकृति व मान्यता के साथ 9 वीं टेबल टेनिस क्लस्टर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र एवं गोवा प्रदेश की 110 सीबीएससी स्कूलों के टेबल टेनिस खिलाडी छात्र-छात्राओं द्बारा हिस्सा लिया जाएगा. 14, 17 व 19 वर्ष आयु गुट के लिए आयोजित होने जा रही इस स्पर्धा के लिए एडीफाय स्कूल में तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और अब केवल विभिन्न शालाओं के खिलाडी छात्र-छात्राओं के इस स्पर्धा हेतु अमरावती आने का इंतजार है. इस आशय का प्रतिपादन देवी एज्यूकेशन सोसायटी के संचालक व शहर के ख्यातनाम उद्योजक पूरणलाल हबलानी द्बारा किया गया.
एडीफाय स्कूल में इस आयोजन की जानकारी देने हेतु शनिवार 10 दिसंबर की दोपहर बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही संस्थाध्यक्ष पूरणलाल हबलानी ने कहा कि, शालेय जीवन के दौरान पढाई-लिखाई के साथ-साथ बच्चों का किसी ना किसी खेल में भी दक्ष व प्रवीण होना बेहद जरुरी होता है और किसी भी खेल के खिलाडी को मानसिक व शारिरीक रुप से मजबूत होना चाहिए. क्योंकि खेल के मैदान में जीत हासिल करने से पहले उस खेल को अपने मन में जीतना जरुरी होता है. यहीं वजह है कि, एडीफाय स्कूल द्बारा हमेशा ही बेहतरीन पढाई-लिखाई पर ध्यान देने के साथ-साथ विद्यार्थियों के क्रीडा कौशल्य को भी विकसित व प्रोत्साहित करने पर ध्यान दिया जाता है और अब एडीफाय स्कूल द्बारा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर सीबीएससी स्कूलों के छात्र-छात्राओं हेतु राज्यस्तर पर टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है.
इस पत्रवार्ता में संस्थाध्यक्ष पूरणलाल हबलानी के साथ ही देवी एज्यूकेशन सोसायटी की संचालक व संयुक्त सचिव नीरु कपाई, संचालक, व्यवस्थापक व आयोजक सचिव रोहण कपाई, मुख्य सदस्य रवि इंगले, एडीफाय स्कूल की प्राचार्या डॉ. चैताली कुमार, कोषाध्यक्ष शिवरामाकृष्णा तथा क्रीडा संयोजक आनंद उईके व सहसंयोजक भारत मोंढे, अतुल अंबारे व निरज गावंडे उपस्थित थे.
* शहर सहित जिले के इतिहास में पहली बार इतनी बडी प्रतियोगिता
इस पत्रवार्ता में संस्थाध्यक्ष पूरणलाल हबलानी ने यह भी बताया कि, अमरावती शहर सहित जिले के इतिहास में पहली बार टेबल टेनिस के खेल को लेकर इतनी बडी प्रतियोगिता आयोजित होनी जा रही है और यह बेहद हर्ष व गर्व वाली बात है कि, इस स्पर्धा की मेजबानी करने का मौका देवी एज्यूकेशन सोसायटी व एडीफाय स्कूल को मिला है. अपनी शिक्षा संस्था व शाला द्बारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास हेतु चलाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी देते हुए संस्थाध्यक्ष पूरणलाल हबलानी ने बताया कि, इन्हीं सब कामों के चलते एडीफाय स्कूल को अमरावती शहर में ‘मोस्ट एमर्जिंग स्कूल’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
* बाहर से आने वाले सभी खिलाडियों के भोजन व निवास की व्यवस्था एडीफाय में
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया है कि, 9 वीं क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु अन्य शहरों से अमरावती आने वाले छात्र-छात्राओं को रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड से एडीफाय स्कूल तक लाने व ले-जाने हेतु एडीफाय स्कूल द्बारा वाहनों की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही एडीफाय स्कूल की ओर से सभी खिलाडी छात्र-छात्राओं के चाय-नाश्ते तथा भोजन व निवास की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों को कहीं बाहर रहना है, उन्हें अमरावती में स्थित होटस्लों के नाम, फोन नंबर व पता आदि उपलब्ध कराने का भी इंतजाम किया गया है. वहीं विदर्भ क्षेत्र के दूसरे सबसे बडे शहर अमरावती एवं शहर सहित आसपास स्थित पर्यटन व प्राकृतिक स्थलों के बारे में भी बाहर से आने वाले खिलाडी विद्यार्थियों को विस्तुत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि वे इच्छा व समय रहने पर उन स्थानों पर भेंट दे सके.
* इन शालाओं से आएंगे खिलाडी
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही सीबीएससी क्लस्टर 9 वीं टेबल टेनिस स्पर्धा में हिस्सा लेने और अपने खिलाडी छात्र-छात्राओं को भेजने हेतु राज्य की विभिन्न शहरों की शालाओं ने अपना कन्फर्मेशन भेज दिया है. जिनमें भारतीय विद्या भवन (मौदा, नागपुर), साई एंजल इंटरनेशनल स्कूल (अहमदनगर), पोदार इंटरनेशनल स्कूल (वर्धा), मुलजीभाई मेहता इंटरनेशनल स्कूल, नाशिक कैम्ब्रीज स्कूल (नासिक), लिटील एंजल स्कूल (मालेगांव), होली राईट स्कूल, भारतीय विद्या भवन (अस्तिनगर, नागपुर), सनफ्लैग स्कूल (भंडारा), ऑल संत स्कूल (भिवंडी), न्यू होरीजिन पब्लिक स्कूल (नवी मुंबई), सेवा सदन सक्षम स्कूल (नागपुर), द ग्लोबल स्कूल (संगमनेर), सीएम इंटरनेशनल स्कूल (बालेवाडी, पुणे), इंडो पब्लिक स्कूल (अमरावती), एसवीकेएम स्कूल (धुले), भवन्स विद्या मंदिर (कोराडी, नागपुर), संजय घोडवत इंटरनेशनल स्कूल (कोल्हापुर), मिलेनियम नेशनल स्कूल (पुणे), पीआईसीटी मॉडल स्कूल (पुणे), स्कोटिस अकादमी (परभणी), पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल (अमरावती), दिल्ली पब्लिक स्कूल (लावा, नागपुर), अमरीशभाई पटेल सीबीएससी स्कूल (शिरपुर), वगद पेस ग्लोबल स्कूल (पालघर) का समावेश है. साथ ही कुछ अन्य शालाओं से भी आवेदन प्राप्त होने का सिलसिला जारी है.

Related Articles

Back to top button