अमरावतीमहाराष्ट्र

पालने की रस्सी गले में फंसने से 10 वीं के छात्र की वरुड में मौत

शेंदूरजनाघाट/दि. 23– पालने पर झुलते समय संतुलन बिगडने से रस्सी गले में फंसने के कारण फांसी लगने से 10 वीं में पढनेवाले छात्र की मृत्यु हो गई. वरुड के गणेशनगर में घटित इस घटना से खलबली मच गई है. मृतक युवक का नाम तेजस विजय पावशिवकर (16) है.
जानकारी के मुताबिक विजय पावशिवकर अपनी पत्नी और बेटे तेजस के साथ शहर के गणेशनगर में रहते है. बुधवार की रात 8 बजे के दौरान तेजस अपने कमरे में पालने में बैठकर झूल रहा था. झुलते समय अचानक उसका संतुलन बिगड गया और पालने की रस्सी उसके गले में लपेटी गई. थोडे समय बाद मां उसके कमरे में गई तब उसे तेजस जमीन पर निचे बेहोशी की अवस्था में पडा हुआ दिखाई दिया. मां ने उसे हिलाकर देखा तब कोई भी गतिविधियां न होने पर उसने चीखना शुरु किया. तब घर में मौजूद तेजस के चाचा संतोष पावशिवकर (46) यह तेजस के कमरे की तरफ दौड पडे और पडोसियों की सहायता से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उपचार के पूर्व ही डॉक्टरों ने तेजस को मृत घोषित किया. तेजस अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. वह शहर के एनटीआर हाईस्कूल में पढता था. वरुड पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button