डोह में नहाने गये 14 वर्षीय युवक की डूबने से मौत
वलगांव थाना क्षेत्र के जलका हीरापुर की घटना

अमरावती/दि.5- वलगांव थाना क्षेत्र के जलका हीरापुर ग्राम के 14 वर्षीय नाबालिग युवक की डोह के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार 3 मार्च की रात घटित हुई. मृतक नाबालिग का नाम विवेक नितिन वंजारी है. वह जलका हीरापुर का रहने वाला है.
मूल बैलमारखेडा निवासी विवेक वंजारी पिछले कुछ साल से जलका हीरापुर में अपने मामा गिरीष तायडे के यहां रहता था. सोमवार को दोपहर में गिरीश तायडे खेत में गया था. पश्चात दोपहर के समय विवेक गांव के पास से बहने वाले नाले पर नहाने के लिए गया. इस नाले के डोह में पानी का अनुमान न आने से विवेक डूब गया. शाम का ेविवेक के मामा गिरीष तायडे घर पहुंचे, तब उन्हें विवेक घर पर दिखाई नहीं दिया. उन्होंने परिसर में उसकी तलाश की, लेकिन कही भी उसका पता नहीं चला. नाले की तरफ से आने वाले एक चरवाहे ने तायडे से कहा कि, नाले के पास कपडे पडे है. इस कारण तत्काल गिरीश तायडे नाले के पास गये, तब वहां विवेक के कपडे उन्हें दिखाई दिये. इस कारण विवेक की डोह में खोज की गई. रात 8 बजे विवेक का शव डोह से बाहर निकाला गया. इस प्रकरण में वलगांव पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मंगलवार को मृतक नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पश्चात उनके परिजनों को शव सौंपा गया. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है.