परतवाडा में आयोजित शिवमहापुराण कथा स्थल पर रहेगा 25 बेड का अस्पताल
विधायक बच्चू कडू की समीक्षा बैठक में जानकारी
परतवाडा /दि.14– शिवमहापुराण कथा को लेकर शहर में हर दिन विविध समाज व विविध कार्यालयीन स्तर पर बैठको का दौर जारी है. आयोजको का साथ देने विविध संगठन सामने आ रहे है. वही दूसरी ओर विविध शासकीय व प्रशासकीय विभाग भी इस कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रयासरत है. इसी दौरान विधायक बच्चू कडू की अध्यक्षता में कथा को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ विधायक बच्चू कडू ने अनेक विषयों पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने आपात समय पर उपचार के लिए 25 बेड का अस्थाई अस्पताल स्थापित करने के निर्देश दिए.
परतवाडा से अंजनगांव मार्ग पर खुदावंतपुर परिसर में 5 से 11 मई के दौरान सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है. भव्य स्वरुप में आयोजित कथा की तैयारी को लेकर विधायक बच्चू कडू की उपस्थिति में समीक्षा बैठक हुई. इस समय विविध विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. जिसमें अचलपुर के तहसीलदार संजय गरकल, न.प. के प्रशासक धीरजकुमार गोहाड, यातायात शाखा नियंत्रक संदीप चव्हाण, डॉ. सुरेंद्र डोले, व्यवसायी ओमप्रकाश जयस्वाल, प्रकाश जयस्वाल, प्रहार के बबलू जवंजाल, प्रवीण पाटिल, मनोज नंदवंशी, माणिक देशपांडे, विनय चतुर, दीपक भोंगाले, अंकूश जवंजाल, भास्कर मासुदकर, जे. डी. वानखडे, लोकनिर्माण विभाग, स्वतंत्र यातायात नियंत्रण शाखा, अचलपुर नगर परिषद, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, महावितरण विभाग, वन विभाग आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस समय कथा स्थल पर आनेवाले श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होने के उद्देश्य से विविध विषयों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मुख्य यातायात का मार्ग, स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, अग्निशमन, एंबुलंस आदि विषय पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को विधायक बच्चू कडू ने आवश्यक सूचना दी. विशेष बात यह है कि, विधायक बच्चू कडू की अगुवाई में कथा स्थल पर भक्तगणों के उत्तम स्वास्थ्य की दृष्टि से तज्ञ डॉक्टरो की उपस्थिति में 25 बेड का अस्थाई अस्पताल रहेगा. साथ ही प्रहार की तरफ से 10 एंबुलंस भी वहां लगाई जाएगी.