अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

थाने के पास ही पकडी 25 इंच की तलवार

तीन आरोपी बाइक सहित दबोचे

अमरावती/दि. 8 – राजापेठ थाने के पास रघुवीर होटल के सामने पुलिस ने गोपनीय सूचना पर कार्रवाई कर तीन आरोपियों को 25 इंच की तलवार और बाइक सहित दबोचा. पकडे गए आरोपियों में राजा प्रभू धांडे (23, रायपुर, चिखलदरा), प्रजा प्रभू धांडे (21) और रमन बालकू बेलसरे (19, बेरोजा, चिखलदरा) शामिल है. होंडा शाइन वाहन एमएच 27-बीएन-6218 से जा रहे थे. तब आरोपियों से 25 इंच लंबी तलवार जब्त की गई.
यह कार्रवाई डीसीपी गणेश शिंदे और एसीपी जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन में निरीक्षक पुनीत कुलट, उपनिरीक्षक मिलिंद हिवरे, हेकां मनीष करपे, पोकां पंकट खटे, रवि लिखितकर, गणराज राऊत, सागर भजगवरे, पंकज गाठे ने की.

Back to top button