अमरावतीमहाराष्ट्र

तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला 5 वर्षीय बच्ची को

पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी बच्ची

* ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, अकोट शहर की घटना
* हादसे के बाद नागरिकों की भीड हुई संतप्त
अकोट/दि.4– स्थानीय अकोला नाका के पास रेल्वे फ्लायओवर से दर्यापुर रोड की ओर जाने वाली सडक पर विगत रविवार की रात करीब 10.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने एक दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिससे अपने पिता के साथ दुपहिया पर सवार होकर जा रही 5 वर्षीय बच्ची की ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के घटित होते ही मौके पर संतप्त नागरिकों की भीड इकठ्ठा हो गई. इसी दौरान पुलिस ने हरकत में आते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 10.30 बजे के आसपास सिंधी कैम्प परिसर निवासी दीपक जेसवानी अपनी 5 वर्षीय बच्ची रिद्धि जेसवानी के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर जा रही थी. इस समय अकोला बॉर्डर क्रॉसिंग की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने दीपक जेसवानी के दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस समय दुपहिया पर सवार रिद्धि जेसवानी की ट्रक के पहिये की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल सहित अकोट शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार अमोल मालवे व ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार जुनघरे अपने दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद ट्रक क्रमांक एमएच-27/एक्स-7490 के चालक को वाहन सहित पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. वहीं इस समय तक घटनास्थल पर नागरिकों का अच्छा खासा हुजुम इकठ्ठा हो गया था तथा नागरिकों ने अकोट शहर में आये दिन घटित होने वाले हादसों पर चिंता जताने के साथ ही ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया.

 

Back to top button