* एलसीबी ने दबोचा आरोपी
अमरावती /दि.17– येवदा थानांतर्गत एक गांव में घर के सामने खेल रही बच्ची को 65 साल के बूढे ने हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपी प्रकाश को कल शाम एलसीबी की मदद से दबोच लिया. उसने भागने की कोशिश की थी. एलसीबी उसे गुरुवार शाम जंगल से खोज लायी.
शिकायत में बताया गया कि, आरोपी प्रकाश ने घर के सामने खेल रही मात्र 3 वर्ष की बच्ची को पैसे और चॉकलेट का प्रलोभन दिखाया. उसे अपने घर ले जाकर अत्याचार किया. बच्ची काफी देर से घर के बाहर रहने से मां ने उसे देखने के लिए यहां-वहां पूछा तब काफी देर तक वह दिखाई नहीं दी. ऐसे में गांव की एक महिला ने बालिका को प्रकाश के साथ जाने की जानकारी दी. जब उसके घर पर पहुंचे, तो बच्ची के कपडे खून से सने थे. प्रकाश को भी खून लगा था. लोगों ने उसे घेर लिया. किंतु वह भाग गया.
आरोपी को पकडने की मांग करते हुए काफी भीड थाने पर जमा हो गई. तब स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने वरुड कुलट जंगल से आरोपी को दबोचा. पुलिस आगे जांच कर रही है. पीडिता ने अपने साथ हुई घटना मां को बतायी. मां-बाप ने थाने आकर शिकायत दी. थानेदार राहुल देशमुख ने घटनास्थल का पंचनामा करवाया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.