अमरावती

अ. अभि. शिक्षको के लिए ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम १२ तक

आयईईई बॉम्बे और विद्युत अभि. विभाग, पीआरपोटे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मॅनेजमेंट द्वारा आयोजित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – आयईईई बॉम्बे और विद्युत अभि. विभाग, पी. आर. पोटे (पाटिल) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मॅनेजमेंट अमरावती द्वारा अखिल अभियांत्रिकी शिक्षक वृंद के लिए ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन वेबएक्स इस माध्यम से आयोजित किया गया.
इस अखिल अभियांत्रिकी शिक्षक वृंद प्रशिक्षण का उद्घाटन ३१ मई को दोपहर ४ बजे किया गया था. इस कार्यक्रम के लिए प्रमुख अतिथि व मार्गदर्शक के रूप में डॉ. संजय चहाडे, डॉ. बी. सत्यनारायण उपस्थित थे. उनके द्वारा किया गया मार्गदर्शन यह सभी अभियांत्रिकी शिक्षको के लिए भविष्य में उपयुक्त रहेगा. इस अखिल अभियांत्रिकी शिक्षक प्रशिक्षण की कालावधि ३१ मई से १२ जून तक रहेगी. इस दौरान डॉ. अनिता दिवाकर, डॉ. सी. के. बाबूलाल, डॉ. सुदिप्ती भट्टाचार्य , डॉ. कपिल कदम, डॉ. कैलाश चांद शर्मा, डॉ. नीता तटके,हिरकणी अवार्ड, वीनर, डॉ. सी. बालाजी यह सभी प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का समापन १२ जून को डॉ. बी. सत्यनारायण के हाथों होगा.
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्युत विभाग के विभाग प्रमुख प्रा. डी.ए. शहाकार व शिक्षक मार्गदर्शन सम्मेलन के समन्वयक डॉ. ए. एस. दिवाकर और डॉ. ए एस. तेलंग और सभी विद्युत अभियांत्रिकी के प्राध्यापक ने परिश्रम किए. इस कार्यक्रम नियोजन संबंध में प्रवीणकुमार पोटे, डॉ. सिध्दार्थ लडके तथा प्राचार्य अनिल काले, डॉ. जुहेर ने प्रशंसा की. उसी प्रकार विद्युत विभाग के प्रा. योगिता शाहकार व प्रा. सागर सोनखाकर ने सूत्रसंचालन किया. सभी अभियांत्रिकी शिक्षक वृंद इस प्रशिक्षण का लाभ ले. ऐसा निवेदन आयोजको की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button