संदेह के आधार पर एक गिरफ्तार
महिला पर चाकू से जानलेवा हमला,प्रकृति गंभीर

परतवाड़ा/अचलपुर/दी९- तहसील के पथ्रोट गावं के बस स्टैंड पर कल बुधवार की रात दस बजे के करीब एक महिला पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया.महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालती राम उइके (32)नामक महिला कल रात दस बजे के करीब बाजार से घरगुती सामान खरीदकर अपने घर जा रही थी,तब संशयित आरोपी गजानन हिरामन इंगळे (40)ने चाकू से सपासप वार करते हुए उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया.घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.बुरी तरह जख्मी महिला को पहले पथ्रोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.उसकी हालात खराब होने से उसे पुलिस वाहन में ही उपजिला अस्पताल अचलपुर ले जाया गया.महिला की तबियत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने उसे सामान्य अस्पताल अमरावतीं भेजा है.महिला द्वारा पुलिस को दी गई डीडी के आधार पर कल 8 दिसंबर की सुबह पुलिस ने गजानन हिरामन इंगळे को गिरफ्तार किया है.घटना की जांच थानेदार सचिन जाधव के मार्गदर्शन में पीएसआय बर्डे, पुलिस कर्मचारी सुनील पवार,हेमंत एरखडे, नरेश धाकडे, अशोक पलसपगार, ज्ञानोबा केंद्रे,राहुल कालपांडे, राजाराम म्हश्रे, किशोर इंगळे और आशीष वानखडे कर रहे है.