अमरावती

नोएडा में राष्ट्रीय बालरोग तज्ञ अ.भा. परिषद

महाराष्ट्र बालरोग संगठना को किया सम्मानित

अमरावती/दि.8 – हाल ही में नोएडा यहां 59 राष्ट्रीय बालरोग तज्ञों की अ.भा. परिषद हुई. जिसमें महाराष्ट्र बालरोग तज्ञ संगठना को देश की सर्वोत्तम संगठना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. केन्द्रीय मंत्री स्मृती इरानी व महेश शर्मा की उपस्थिति में आयोजित समारोह में बालरोग तज्ञ संगठना के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, सचिव डॉ. विनित सक्सेना, डॉ. उपेंद्र किजवेडकर ने यह पुरस्कार महाराष्ट्र बालरोग संगठना अध्यक्ष डॉ. जयंत पांढरीकर व उनकी टिम को प्रदान किया.
इस अवसर पर संगठना के सचिव डॉ. सदाचार उंजवलकर, कोषाध्यक्ष डॉ. अमोल पवार, डॉ. हेमंत गंगोलिया, राष्ट्रीय सहसचिव डॉ. समीर दलवाई, डॉ. पूर्णा कुरकुरे, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रमाकांत पाटिल, डॉ. संजय देशमुख, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. पाटिल सहित राज्य के अनेक बालरोग तज्ञ मंच पर उपस्थित थे. पिछले साल महाराष्ट्र बालरोग तज्ञ संगठना अध्यक्ष डॉ. जयंत पांढरीकर की अध्यक्षता में अनेको कार्यक्रम ऑनलाइन व ऑफलाइन सदस्यों के लिए आयोजित किए गए. अनेको समाज उद्योगी उपक्रम सफलता के साथ चलाए गए व कोरोना काल में शासन के विविध उपक्रमों को मदद भी की गई. इन सभी कार्यो की दखल लेकर संगठना के विविध गटो को दस पुरस्कार प्राप्त हुए और अब सर्वोत्तम संगठना का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button