अमरावती

अ.भा. संत नामदेव महाराज साहित्य परिषद का वर्धापन दिवस

उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को स्त्रीशक्ति पुरस्कार से किया सम्मानित

अमरावती -/दि.19 हव्याप्र मंडल के स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में अखिल भारतीय संत नामदेव परिषद का 8वां स्थापन दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को स्त्रीशक्ति पुरस्कार प्रदान कर मान्यवरों के हस्ते सम्मानित किया गया. इस समय डॉ. श्रीपाल सबनीस, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र भुयार, अरुणा धोंडे, जैन समाज संगठना के सुदर्शन जैन, गणेश भारती, मराठी अभिनेत्री किरण शरद, मालती गहुकर ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में श्रीपाल सबनीस, सुदर्शन गांग, रामचंद्र कांडलकर, डॉ. सुयोगा पानट का विशेष तौर पर शाल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
उसी प्रकार विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को स्त्रीशक्ति पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. जिसमें प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य, सिनेट स्टार किरण शरद, डॉ. अनिता बोबडे, सृष्टि भारती, अनिता कांडलकर, डॉ. सविता मालवीय, पत्रकार राजलता बागडी, डॉ. स्नेहा देशमुख, निलिमा भोजने, डॉ. स्वाती पडाले, ज्योत्स्ना शेटे, डॉ. प्रीति वर्मा, जमुना मालवीय, सुनिता मसले, डॉ. शितल चौधरी, प्रा. अरुणा खारकर, शालिनी मांडवघरे, अनिता इंगोले, मालती गहुकर, अरुणा भोंडे का समावेश था. वहीं सुप्रसिद्ध व्यवसायी नागपुर की अर्पणा चौधरी के हस्ते निबंध स्पर्धा में विजेता प्रणाली ठाकरे, स्वाती जीवने, मयूरी कारंजकर को पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस समय पूर्व महापौर डॉ. गणेश खारकर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन तृप्ति कांडलकर ने किया. प्रास्ताविक विजया माथने ने रखा तथा आभार शरद जोध ने माना. इस अवसर पर वंदना सुतवने, सुधिर भिसे, नामदेवराव गव्हाले महाराज, सुभाष सिहे, सुरेश देशमुख, साहेबराव बांते, रणजीत गायकवाड, बालासाहब कापसे, प्रभुदास जयस्वाल, प्रकाश खोब्रागडे, ज्ञानेश्वर टाकरखेडे, ज्ञानेश्वर धर्मालकर, विजय देवले, तुषार वानखडे, अजय सारस्कर, पुरुषोत्तम गायधने उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button