अमरावतीमहाराष्ट्र

वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कराया स्नेहभोज

अमरावती/दि.8-जिप के स्वास्थ्य विस्तार अधिकारी तथा साई नगर निवासी उमेश एवं ज्योति वैद्य ने वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.गोविंद कासट के मार्गदर्शन में सुखशांति वृद्धाश्रम में विवाह की 35 वीं वर्षगांठ मनाई. इस अवसर पर वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को स्नेहभोज कराया गया. इस अवसर पर वृद्धाश्रम की संचालिका सुमन रेखाते, ईश्वर गंगवाणी, सविता कुलकर्णी, शालू गावंडे, रेखा कनेरकर, निर्मला पाटील, लक्ष्मी बुंदेले, गुंफा बोरकर, उर्मिला कुकडे, मंगला ढोले, सुधाकर कापसे, विनोद बांते, विजय सावरकर, सुनीता गाडगे, कल्पना जोशी आदि उपस्थित थे.

Back to top button