अमरावती/दि.19– माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा 17 अगस्त को होटल मनवार में दोपहर 3:30 बजे तीज का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ. सावन के आते ही तीज त्यौहार की बोछार और साथ में इंद्रधनुष्य आसमान से हल्की-फुल्की बौछार का मजा लेते हुए सभी सखियो ने तीज के सिंजारे का आनंद लिया. जिसमें आने वाले सखियों का तिलक और मेहंदी द्वारा स्वागत किया गया. तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत महेश वंदना से हुई जिसे लता गिरीश मुंधड़ा और रेनू चांडक ने बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया. तत्पश्चात हमारे जिंदगी का सबसे खूबसूरत रिश्ता जो की दोस्ती का है, उसे बहुत अनूठे रूप से प्रस्तुत किया विद्या भैया के ग्रुप ने जिसमें सीमा हरकुट अंकिता झंवर मोनिका गांधी शिल्पा राठी नम्रता लाहोटी इन सभी ने प्रस्तुति दी.
जिंदगी की पहली दोस्त मां भी होती है, यह भी बहुत सुंदर तरीके से बताया तत्पश्चात अपनी बुद्धिमत्ता का उचित उपयोग करवा कर छोटे-छोटे नाटीका रूप में गेम खिलाए जिसमें सभी सखियों ने बहुत सुंदर ग्रुप गेम की प्रस्तुति दी. पर सबसे सुंदर प्रस्तुति देने वाली तृप्ति चांडक और उनका ग्रुप विजेता रहा. हमारे नटखट कान्हा का जन्म कंस के करागुह में हुआ और उसे किस तरह माँ देवकी की ने अपने से अलग कर नंद बाबा सौपा व नन्द बाबा ने यमुना पारकर गोकुल पहुंचाया वहां पर हमारे नटखट कान्हा ने अपने ग्वालो के साथ मटकी फोड़ कर माखन चुराना हो या कालिया नाग का खेल यह सभी रासलीला लता मुंधड़ा के ग्रुप ने प्रस्तुति दी. जिसमे प्रीती कलंत्री लक्षिता लढ्ढा, दीपा लढ्ढा, नैना लढ्ढा, रजनी राठी, किरण मंत्री, दीपिका मंत्री, नेतल मुंधड़ा, संगीता मंत्री, जया भूतडा, रचना राठी, पूनम भूतडा, जया केला ने भाग लिया. साथ ही इन सभी बातों में हम अपने स्वतंत्रता दिन को कैसे भुला सकते तो तिरंगे का मान भी ग्रुप लीडर प्रीति कलंत्री और लता मुंधड़ा एकता लढा दीपिका मंत्री ने बहोत सुन्दर प्रस्तुति देकर मान बढ़ाया. इसी महीने में आने वाले रक्षा बंधन और तीज का सींजारा अपने पुरे परिवार के साथ किस खुशी से हम मानते यह भी शितल राठी के ग्रुप की तिथि भंसाली, लिएशा चांडक, स्वरा गांधी, आर्या मालाणी, रेनू चांडक, स्नेहा भंसाली, प्राप्ति गांधी, निधि लढा, पूजा पनपलिया आदि द्वारा बताया गया. मंच संचालन सोनल चांडक ने किया.
मंडल की मार्गदर्शिका प्रभा झंवर ग्रुप लीडर विद्या भैया, लता गिरीश मुंधड़ा, प्रीति कलंत्री, शितल राठी के साथ अध्यक्ष सरिता मालानी, सचिव योगिता लढ्ढा, कोषाध्यक्ष सपना पनपलिया, लता लढ्ढा, प्रीति डागा, अर्चना लाहोटी, वर्षा मालू, रजनी राठी, शितल बूब ने साथ दिया. नीता मुंधड़ा, वर्षा चांडक, मिता राठी, जयश्री तापड़िया, संगीता राठी, जयश्री लोहिया,राधा मुंधड़ा,पंकिता कासट, प्रमिला झंवर, सुनीता झंवर, रचिता जाखोटिया, आशा राठी, अपर्णा मुंधड़ा, तृप्ति बियानी, वर्षा लाहोटी, संगीता मुंधड़ा, ज्योति श्रावगी,श्रवी टावरी,अर्चना मालाणी, चित्र डागा, रीता लड़ड़ा, कविता भटड, कविता मुंधड़ा ,सीमा सोमानी, राखी झंवर, पूजा झंवर, निधि मुंधड़ा, अनीता राठी, पुष्पा इंदानी, जया चांडक, रचना राठी, नम्रता नावनदर, ममता मुंधडा, किरण झंवर, तारा काकानी , ममता बागड़ी, मंजू राठी, राधिका झंवर, पूजा मालाणी, कंचन चांडक, चंदा भूतडा, लायशा मुंधड़ ने शानदार कार्यक्रम के साथ स्वादिष्ठ नाश्ते का आस्वाद लिया.