अ. भा. मारवाडी युवा मंच व अंबिका द्वारा पुरस्कार वितरण
उपमहापौर कुसूम साहू ने किए विजेताओं को पुरस्कार वितरीत
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – स्थानीय दुर्गा विहार स्थित राठीज एज्युकेशन हब में राष्ट्रीय युवा विकास अंतर्गत ली गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अखिल भारतीय मारवाडी, युवा मंच व अंबिका द्वारा पुरस्कार वितरीत किए गए. जिसमें प्रमुख अतिथि उपमहापौर कुसूम साहू ने सभी विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण किया गया. यह आयोजन झूम मिटिंग के माध्यम से लिया गया था. जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कार कुरियर द्वारा भिजवाए जाएगें.
युवा विकास चित्रांकन प्रतियोगिता में नासिक की मुनिरा बुरहानपुरवाला , पुणे की पलक राठी, धामणगांव के प्रभव केला, ठाणे की श्रेया अग्रवाल, पुणे की भूमिका टावरी, अमरावती की रिया नागेकर, ठाणे की नेहा कासट, अमरावती की पलक चांडक, नंदिनी राहुरकर को पुरस्कृत किया गया. उसी प्रकार राष्ट्रीय युवा विकास भाषण प्रतियोगिता में कराड की मोक्षदा सिकची, गाजियाबाद की कश्वी राठी, श्याम अग्रवाल, सौम्य खंडेलवाल को पुरुस्कृत किया गया. स्वच्छता अभियान प्रतियोगिता के नयन अग्रवाल, चोपडा की मिहिका राठी, ठाणे की गौरी नारायणवाल को पुरुस्कृत किया गया.
बर्डिंग मैथ्स टीचर कांटेक्ट में वंश बुधलानी, देवश्री शाहकार, वैदही विघले, रेयांश गिल्डा (कर्नाटक), अवंती कांडलकर, निष्का (पंजाब) को पुरुस्कृत किया गया. नवरात्री विशेष रंगोली प्रतियोगिता में सरिता धनवाला (महाराष्ट्र), आरती अग्रवाल (छत्तीसगढ)इन्हें पुरुस्कृत किया गया. इन सभी विजेताओं को सायंस ऑलम्पीयाड फाउंडेशन दिल्ली द्वारा एक प्रमाणपत्र व राठीज एज्युकेशन हब की ओर से ११ हजार रुपए का धनादेश प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच अमरावती के अध्यक्ष संकेत गोयनका, उपाध्यक्ष यश अग्रवाल एवं मोहित शर्मा, कामेश साहू, नीरज अरोराने अथक प्रयास किए. अमरावती अंबिका की अध्यक्षा संगीता राठी, सचिव राधिका मेठी, रुचिता अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी, नितिशा केडिया, राधिका गोयनका, राखी खंडेलवार ने भी विशेष योगदान दिया. कार्यक्रम का मंच संचालन उन्नती राठी ने किया तथा तकनीकी संचालन का कार्य उत्कर्ष राठी ने संभाला.