अमरावतीमुख्य समाचार

अ. भा. मारवाडी महिला सम्मेलन की हुई झोन मीटिंग

झोन सभापति डॉ. सरोज पसारी के हाथों जरूरतमंदों को दी गई सहायता

अमरावती/दि.9- अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन की झोन सभापति डॉ. सरोज पसारी व झोन सचिव निकिता बागडी की प्रमुख उपस्थिति में गत रोज 8 अक्तूबर की सुबह 10 बजे संगठन की झोन मीटिंग का आयोजन किया गया था. जिसमें दोनों पदाधिकारियों का संगठन की अमरावती अध्यक्षा समता केडीया एवं उनकी पूरी टीम द्वारा पौधा देकर व चुनरी ओढाकर सत्कार किया. इसके बाद झोन प्रेसिडेंट डॉ. सरोज पसारी ने झोन मीटिंग के आयोजन को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए अमरावती शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की.
साथ ही झोन सभापति डॉ. सरोज पसारी ने भविष्य में किस तरह से काम करना है एवं किन-किन सामाजिक उपक्रमों का आयोजन करना है, इसे लेकर मार्गदर्शन किया. वहीं संगठन की अमरावती शाखा द्वारा विगत डेढ वर्ष के दौरान किये गये कामों व चलाये गये उपक्रमोें की जानकारी लेते हुए अमरावती शाखा के कामों को बेहतरीन बताया. इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष समता केडिया द्वारा एक गरीब व जरूरतमंद महिला को एक सिलाई मशीन भेट दी गई. साथ ही कई गरीब महिलाओं को गेहू, चावल के पैकेट व कपडों का वितरण किया. इस अवसर पर अपनी किडनी दान करते हुए अपने पति की जान बचानेवाली अर्चना गुलाबराव खैरकर नामक महिला का स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया. इसके साथ ही झोन सभापति की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजीत किये गये. इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन की पूर्व अध्यक्षा गायत्री बगडिया उपस्थित थी. इसके अलावा इस अवसर पर हर्षा खंडेलवाल, जयश्री लोहिया, मीना केडिया, सारिका पसारी, राखी बजाज, प्रीति खंडेलवाल, वैशाली गोयनका, पूजा जोशी, नीतिशा केडिया, वैशाली जाजू, मीना सोमानी, रक्षा अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, अचलपुर शाखा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सचिव ज्योती तांबी, महाराष्ट्र व्यक्तित्व विकास प्रमुख सुमन चौधरी, सचिव सीमा रावत, परतवाडा शाखा अध्यक्ष ममता अग्रवाल, सचिव मानसी वर्मा आदि उपस्थित थी. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन वैशाली गोयनका ने किया.

Related Articles

Back to top button