
अमरावती/दि.30– पंचवटी से इर्विन चौक की तरफ यात्रियों को लेकर निकली बस के सामने अचानक एक कार चालक ने यू-टर्न लिया. इस कारण बस चालक ने दुर्घटना से बचने के लिए यातायात शाखा से सटकर स्थित पेड से भीडा दी. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. यह घटना रविवार की शाम घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक गाडगेनगर से जिला अस्पताल की तरफ सीटी बस क्रमांक एमएच 27-ए-9938 यात्रियों को लेकर जा रही थी. तब एक कार चालक इर्विन चौक से पंचवटी की दिशा की तरफ जा रहा था. लेकिन कार चालक ने अचानक ट्रैफिक शाखा के सामने द्विभाजक के पास से कार को यू-टर्न मार दिया. बस चालक को अचानक सामने कार दिखाई देते ही चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया. लेकिन अचानक ब्रेक लगाने पर बस पलटी हो सकती और सडक किनारे से पैदल जा रही चार महिला को देख उनकी जान बचाने के लिए चालक ने यातायात शाखा से सटकर स्थित दो पेड के बीच में बस घूसा दी. इस कारण बस के दर्शनी भाग के कांच फूट गए लेकिन बस में बैठे यात्रियों को कुछ नहीं हुआ. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.