महावितरण के 1.77 लाख ग्राहकों की ओर 40 करोड का बिल बकाया
मार्च एंडिंग के चलते बिल वसूली अभियान में तेजी
विद्युत अधिकारी व कर्मी पहुंच रहे बकायदार ग्राहकों के घर
अमरावती/दि.21 – जारी आर्थिक वर्ष के खत्म होने में अब केवल 10 दिनों का ही समय शेष है. ऐसे में महावितरण व्दारा बकाया विद्युत बिलों की वसूली के अभियान को तेज कर दिया गया है. जिसके तहत महावितरण के अधिकारी व कर्मचारी बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं के घर जाकर उनसे बकाया विद्युत बिल तुरंत भरने का आवाहन कर रहे है. बता दें कि जिले में महावितरण के घरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक वर्गवारी वाले 1 लाख 77 हजार 870 ग्राहकों की ओर 42 करोड 91 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है.
उल्लेखनीय है कि, विद्युत यह अत्यावश्यक सेवा है और बिजली के बिना अब जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. जिसके चलते महावितरण को प्रतिमाह विद्युत खरीदी का नियोजन करना पडता है. ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को अबादित रुप से बिजली उपलब्ध कराई जा सके. यदि ग्राहकों द्बारा समय पर अपना विद्युत बिल अदा किया जाता है, तो भी महावितरण के लिए विद्युत कंपनियों को समय पर भुगतान करते हुए बिजली खरीदना संभव हो पाता है. ऐसे में बकाया विद्युत बिलों की वसूली हेतु जिले में महावितरण के सभी अभियंता, जनमित्र, अधिकारी व कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक वसूली अभियान में लगे हुए है. इसके साथ ही ग्राहकों के लिए विद्युत बिल भरना सुविधाजनक हो, इस हेतु विद्युत बिल संकलन केंद्रों को अवकाश वाले दिन भी खुला रखा जा रहा है. जिले में मार्च माह तक बकाया रहने वाले विद्युत बिल की वसूली का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु वसूली अभियान को गति दी गई है. साथ ही बिल अदा नहीं करने वाले ग्राहकों के विद्युत आपूर्ति को खंडित किया जा रहा है. खंडित की गई विद्युत आपूर्ति पूरा बकाया बिल व पुनर्जोडनी शुल्क भरने के बाद ही शुरु करने का निर्देश कर्मचारियों को दिया गया है.
* किसकी ओर कितना बिल बकाया
श्रेणी ग्राहक संख्या बकाया राशि
घरेलू 1 लाख 63 हजार 25 करोड 66 लाख रुपए
वाणिज्य 12 हजार 105 6 करोड 42 लाख 71 हजार रुपए
औद्योगिक 2 हजार 830 10 करोड 82 लाख 72 हजार रुपए
कुल 1 लाख 77 हजार 870 42 करोड 91 लाख रुपए