अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
शहर पर छायी सर्द कोहरे की चादर
अमरावती/दि.2 – इस समय जहां एक ओर विगत 4-5 दिनों से अच्छी खासी ठंड पड रही है. वहीं कल से शहर सहित जिले के आसमान पर काले घने बादल छाये हुए है. ऐसे में मौसम काफी अजीबो गरीब हो गया है. वहीं आज सुबह शहर में हर ओर घने कोहरे वाली स्थिति दिखाई दी और सर्द कोहरे की इस घनी चादर के चलते दृष्य मानता भी काफी कम रही. (फोटो – शुभम अग्रवाल).