सीपीडीए के स्थापना दिवस पर मोर्शी में हुआ रक्तदान शिविर
व्यापारियों सहित क्षेत्रवासियों का शिविर को मिला उत्स्फूर्त प्रतिसाद

* ‘हम है, हम रहेंगे’ अभियान के तहत राज्यभर में किया जा रहा रक्तदान
अमरावती/दि.21– वितरक व्यवसायियों के शीर्ष संगठन कंझुमर प्रॉडक्टस् डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सीपीडीए) द्वारा चलाए जा रहे ‘हम है, हम रहेंगे’ अभियान के तहत सीपीडीए के स्थापना दिवस पर समूचे राज्य में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत गत रोज मोर्शी शहर में एआईसीपीडीए व कैट के संयुक्त तत्वावधान के तहत भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसे वितरक तथा होलसेल व रिटेल व्यापारियों के साथ ही रक्तदान के प्रति जागरुक सर्वसामान्य नागरिकों की ओर से भरपूर प्रतिसाद मिला. एआईसीपीडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल, राज्य सचिव प्रफुल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री श्याम शर्मा, जोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जोन कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव की अगुवाई में आयोजित इस रक्तदान शिविर की सफलता हेतु मोर्शी तहसील की सीपीडीए शाखा के पदाधिकारियों सहित सीपीडीए की जिला शाखा के पदाधिकारियों द्वारा महत्प्रयास किए गए.
सीपीडीए के राज्यव्यापी अभियान के तहत कल रविवार 20 अप्रैल को मोर्शी के मेन मार्केट परिसर स्थित शिवशक्ति कॉम्प्लेक्स में मोर्शी सीपीडीए की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन क्षेत्र के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. दीपक ढोले के हाथों किया गया. इस अवसर पर जयदेवा क्रीडा मंडल के अध्यक्ष मिलिंद ढोले, पत्रकार अजय पाटिल, गजानन हिरुलकर, मंडी संचालक नितिन उमाले, संदीप रोडे, सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रोडे, अंकुश घारड व राजू राठी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस शिविर में पीडीएमसी ब्लड बैंक की टीम के ऋषिकेश शेंदरकर, वंदना चौधरी, स्वाती गुढे, डॉ. मेधा खांडेराव, सूरज नागपूरे प्रतीक नेवारे द्वारा रक्त संकलन का कार्य किया गया. इस शिविर में रक्तदान करनेवाले पुरुष रक्तदाताओं को कुर्ता व महिला रक्तदाताओं को स्कार्प उपहार के तौर पर मोर्शी सीपीडीए द्वारा दिया गया. साथ ही रक्त संकलन करने हेतु उपस्थित पीडीएमसी की ब्लड बैंक की टीम एवं डॉक्टरों रिटर्न गिफ्ट प्रदान किए गए.
इस आयोजन की सफलता हेतु मोर्शी सीपीडीए के अध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव, उपाध्यक्ष रोहित अंगनानी, सचिव विकास गाडगे, सहसचिव संदीप देशमुख, कोषाध्यक्ष सुरेश हुकूम, सलाहकार, परशराम बासानी तथा सदस्य रितेश बुद्धदेव, मुकेश बासानी, निखिल बुद्धदेव, अर्पित राठी, प्रकाश लुंगे, रितेश अंगनानी, प्रणव बुद्धदेव व धनराज अंगनानी द्वारा महत्प्रयास किए जा रहे है.