अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खेत से मिली गला कटी हुई लाश, मचा हडकंप

शिराला से देवरी-देवरा मार्ग की घटना

* बोराला निवासी गणेश पांडे के तौर पर हुई शिनाख्त
* कुत्ते नोच रहे थे लाश को, राहगिरों का ध्यान जाने से मामला उजागर
* वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, जांच जारी
अमरावती/दि. 17 – समिपस्थ शिराला से देवरा-देवरी मार्ग पर स्थित एक खेत में आज सुबह एक व्यक्ति का गला कटा हुआ रक्तरंजित शव पडा बरामद हुआ जिसे कुत्तों द्वारा नोचा जा रहा था. इस बात की ओर ध्यान जाते ही सडक से गुजर रहे लोगों ने पहले तो आवारा कुत्तों को लाश के पास से भगाया, फिर वलगांव पुलिस को इसकी सूचना दी. पश्चात वलगांव पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच-पहचान करनी शुरु की, तो मृतक की पहचान बोराला गांव निवासी 50 वर्षीय गणेश मारोतराव पांडे के तौर पर हुई. जो वेलकम पॉईंट स्थित एक बार में नाईट वॉचमेन के तौर पर काम किया करता था. ऐसे में अब पुलिस इस घटना की सघन तरीके से जांच कर रही है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल एवं वलगांव पुलिस स्टेशन के थानेदार पानसरे भी घटनास्थल पर पहुंचे चुके थे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह शिराला से देवरा-देवरी मार्ग पर बिलकुल सडक किनारे स्थित एक खेत में एक व्यक्ति का शव पडा हुआ यहां से गुजरने वाले कुछ लोगों को दिखाई दिया. जिसे कुत्तों के झुंड द्वारा नोचा जा रहा था. ऐसे में लोगों ने कुत्तों के झुंड को जैसे-तैसे वहां भगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. पश्चात पुलिस के दल ने पंचनामा करते हुए पाया कि, उक्त व्यक्ति का गला किसी तेज धारदार हथियार के वार की वजह से कटा हुआ है. साथ ही कुत्तों द्वारा नोच खाने की वजह से उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म भी बने हुए है. ऐसे में प्रथमदृष्ट्या साक्षों के आधार पर पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच-पडताल करनी शुरु की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इसी दौरान पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त बोराला निवासी गणेश पांडे के तौर पर करते हुए पता लगाया कि, गणेश पांडे वेलकम टी पॉईंट स्थित एक होटल में रात के समय चौकीदारी का काम किया करता था. ऐसे में अब पुलिस ने उसके परिजनों व परिचितों के साथ संपर्क करते हुए जांच-पडताल करनी शुरु की है. जिसके तहत यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि, गणेश पांडे के साथ बिती रात क्या घटित हुआ और उसकी मौत कैसे हुई, ऐसे में अब पुलिस द्वारा गणेश पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार किया जा रहा है.

Back to top button