अमरावती

ऑनलाइन सट्टे में धरा गया एक बुकी

पुंडलिक बाबा नगर में विशेष पथक ने मारा छापा

अमरावती/दि.29 – आईपीएल मैचों पर चलने वाले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर नजर रखने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा गठित विशेष पथक ने बीती रात 8 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर कठोरा नाका परिसर के पास स्थित पुंडलिक बाबा नगर में रहने वाले शुभम उर्फ बंटी चंद्रकांत अग्रवाल के घर पर छापा मारा और शुभम अग्रवाल को अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते और सट्टे की बुकिंग करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
इस कार्रवाई में पुलिस ने शुभम अग्रवाल के पास से आयफोन-13 प्रो मोबाइल, वीवो कंपनी का स्मार्ट फोन, वन प्लस 7 पी कंपनी का एन्ड्राइड फोन, लावा कंपनी का साधा फोन, मायक्रोमैक्स कंपनी का बंद बडा मोबाइल जारी मैच पर लगाए जा रहे ऑनलाइन सट्टे का व्यवहार दर्ज रहने वाला रजिस्टर और नगद 2320 रुपए सहित कुल 1 लाख 39 हजार 370 रुपए का माल बरामद किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने मेें भादवि की धारा 420, 465, 468, 471 व 34 तथा महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे जांच हेतु अपनी हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर विशेष पथक के एपीआई महेंद्र इंगले, पीएसआई गजानन राजमल्लू, पोहेकां सुनील लासूरकर व विनय मोहोड, नापोकां शैलेश अर्डक, जहीर शेख व अतुल संभे, पोकां राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर व सागर ठाकरे द्बारा की गई.

Back to top button