अमरावती

विश्व संवाद उपक्रम तनाव मुक्ति के लिये वरदान

राजू डांगे के योग वर्ग के जापान,आंध्रप्रदेश,विजयवाड़ा के साधकों ने साधा संवाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – राजू डांगे के निःशुल्क योग वर्ग में गंभीर काल में तनाव कम करने के लिये व देश भ्रमंती करने के लिये उन्होंने विश्व संवाद यह नया उपक्रम शुरु किया है. इस सत्र मेंं विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश के इंजीनियर पियूष पवार ने आंध्रप्रदेश, विजयवाड़ा के जीवनमान, शैक्षणिक सांस्कृतिक, सामाजिक, निसर्ग, जीवनमान बाबत सुंदर जानकारी दी है. उनके अभ्यासपूर्ण जानकारी से साधक गदगद हो गये.
तनाव कम करने के लिये अपना आत्मिक, मानसिक, शारीरिक बल बढ़ाने हेतु व्यक्तित्व विकास के लिये वरदान साबित होता है. इस योग वर्ग में देश-विदेश से व संपूर्ण महाराष्ट्र के विविध राज्यों से बड़ी संख्या में योग साधक जॉईन हो रहे हैं.वर्ग में 500 सदस्य होकर 100 से अधिक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को ऑनलाइन रहते हैं. योग वर्ग में आर्ट ऑफ लिविंग, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय, विपश्यना, विश्व जागृति मिशन, जीवन विद्या मिशन आदि नामांकित संस्थाओं के प्रशिक्षकों, प्रबोधनकार ने मार्गदर्शन किया है. योग वर्ग में सभी जाति-धर्म के व ग्रामीण-शहरी, देश-विदेश के योग साधक जॉईन हो रहे हैं.

Back to top button