अमरावती

प्रभात चौक पर एक कटोरी खीर की, जय बोलो रामपीर की गूंज

तेरह साइकिल जातरु का उत्साह से रामदेवरा प्रस्थान

* इंगोले ने कहा-इस बार मंदिर नवनिर्माण आरंभ हो जाएगा
अमरावती/दि.4- भगवान श्रीरामदेव बाबा के परम भक्त पूनम पंचारिया के नेतृत्व में रविवार को तेरह जातरु साइकिल पर 1300 किमी की रामदेवरा यात्रा पर रवाना हुए तो, प्रभात टॉकीज परिसर में रामदेवजी के जयकारे लगे. प्रसिद्ध जयकारा ‘एक कटोरी खीर की जय बोलो रामपीर की’ के साथ ही पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रसिद्ध अधिवक्ता प्रशांत देशपांडे, संस्थान अध्यक्ष किशोर गट्टाणी, अमरावती मंडल के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल, चैम्बर अध्यक्ष विनोद कलंत्री, महेंद्र भूतडा, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते आदि ने हरी झंडी दिखाकर पंचारिया तथा साथियों को शुभकामनाएं, बिदाई दी.
पंचारिया के संग शुभम झंवर, मुरली पंचारिया, रोहित पंचारिया, सत्यनारायण तिवारी, नवलकिशोर उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, करण उपाध्याय, गोविंद सूर्यवंशी, प्रफुल साउरकर, बाबूलाल कोलरिया, मुरली व्यास आदि ने सोलहवी बार साइकिल से रामदेवरा प्रस्थान किया. प्रसिद्ध जस गायक, ठेठ राजस्थानी कलाकार मुकेश छांगाणी ने खम्मा-खम्मा म्हारा रुणिचेरा धनिया… की पंक्तियां प्रस्तुत कर मरुधर भूमि की अनुभूति करवा दी.
* मंदिर नवनिर्माण की आस
पूनम पंचारिया ने कहा कि प्राचीन मंदिर सभी का आस्था केंद्र हैं. विदर्भ में अकेला समाधी मंदिर है. ऐसे में मंदिर नवनिर्माण की उनकी डेढ दशक से चली आ रही मांग पर संस्थान ने पिछले दिनों ध्यान दिया. अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंद देव गिरि जी के हस्ते भूमिपूजन संपन्न हुआ. अब वे बाबा रामदेव से गुहार लगाने रामदेवरा जा रहे है कि शीघ्र नवनिर्माण का कार्य आरंभ हो. इस पर विलास इंगोले ने कहा कि इस बार नवनिर्माण शीघ्र आरंभ होगा. बता दें कि संस्थान के अध्यक्ष किशोर गट्टाणी और सभी पदाधिकारी भव्य मंदिर निर्माण हेतु प्रयासरत हैं.
* अनेकानेक की उपस्थिति
साइकिल जातरुओं को उत्साहपूर्ण बिदाई देने रविवार को प्राचीन मंदिर में स्त्री-पुरुष भाविक उमडे थे. सवेरे की ज्योत आरती उत्साह से की गई. उपरांत स्वागत सत्कार कर साइकिल जातरुओं को बिदाई दी गई. इस समय सर्वश्री श्रीप्रकाश झंवर, श्रीकिसन व्यास, नरेश झंवर, पदम देवडा, विजय दादा उपाध्याय, जसराज उर्फ मनोहर उपाध्याय, डॉ. रामावत, कैलाश जोशी, अशोक जाजू, प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, अनिकेत ढेंगले, राजू महल्ले, प्रा.डॉ. अजय गुल्हाने, गजानन राजगुरे, शरद मंत्री, प्रकाश उर्फ लाला श्रीमाली, कन्हैया मित्तल, कन्हैया गोयल, अमित गोयल, उमाशंकर उर्फ राजू रायकवार, राजेश चांडक रिद्धपुर, राजेश श्रीवास, विशाल लढ्ढा, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, विक्की गुप्ता, सचिन साहू, हरिश सेन, रोहित गोयल, शंकर व्यास, मदन मुंधडा, संजय गुप्ता, उत्तम बनसोड, दीपक गाडवे, नारायण भाटी, दीपक व्यास, वर्षा श्रीवास, अंजू पवार, ममता दवे, सपना गुप्ता, अल्पना गुप्ता, सुषमा भूतडा, सोनाली पंचारिया, आशा पंचारिया, चंद्रकला व्यास, मनोरमा अग्रवाल, नलिनी पाटिल, सुरभी गुप्ता, सरला चौबे, संतोष सारडा, गोपाल चंदवारिया, संजय एन. अग्रवाल, संजय व्ही. अग्रवाल, नितिन देशपांडे, संदीप व्यास, पुरुषोत्तम राठी, बजरंग गोयल, सुरेश साबू, गणेश अग्रवाल, रमेश व्यास, रहेमान भाई, करण उपाध्याय, वरुण उपाध्याय, सागर व्यास, कमलेश शर्मा, एड. प्रदीप चांडक आदि अनेकानेक भाविकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. करीब पखवाडेभर में यह साइकिल जातरु रामदेवरा पहुंचेंगे.

Related Articles

Back to top button