यात्रियों से भरी बस को लगी अचानक आग
सभी 24 यात्री सकुशल, अकोट-शहानूर मार्ग के बोर्डी जंक्शन के पास की घटना

अकोला /दि.3– एसटी महामंडल की बस को रविवार 2 मार्च को अचानक आग लगने से काफी हडकंप मच गया. इस बस में 24 यात्री सवार थे. बस चालक की सतर्कता के कारण सभी यात्री सुरक्षित रहे. हालांकि इस घटना में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. अकोला जिले के अकोट से शहानूर मार्ग पर बोर्डी जंक्शन के पास यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शहानूर गांव अकोला जिले के अकोट तहसील में आने वाले नरनाला किले के पास का है. एसटी महामंडल की बस शहानूर से अकोला तक चलती है. रविवार 2 मार्च को सुबह शहानूर से अकोट के लिए 24 यात्रियों को लेकर बस रवाना हुई. जब बस पोपटखेड से अकोट जा रही थी, तब बोर्डी जंक्शन के पास अचानक बस में से धुआ निकलने लगा. चालक के यह बात ध्यान में आते ही उसने सडक किनारे बस खडी कर दी और सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. नागरिकों की भारी भीड भी घटनास्थल पर जमा हो गई. एसटी महामंडल का इस घटना से काफी नुकसान हो गया. एसटी कार्पोरेशन की बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही अकोट अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा. अथक प्रयासों के बाद आग को काबू में किया गया. लेकिन तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी. यह आग एसटी बस के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण लगी रहने का अनुमान है.