अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेहमान को लेने पहुंचे जलगांव के व्यवसायी को घूमंतुओं ने लूटा

बडनेरा रेलवे स्टेशन परिसर में आज सुबह की घटना

* घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद
* आरपीएफ पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरु की
अमरावती /दि. 11- बाहरगांव से आ रहे मेहमान को लेने चारपहिया वाहन से पहुंचे जलगांव के एक व्यवसायी को बेवजह उलझकर 7 से 8 घूमंतुओं ने लूट लिया. यह घटना आज बुधवार 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे के दौरान बडनेरा रेलवे स्टेशन परिसर में घटित हुई. यह संपूर्ण घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. आरपीएफ पुलिस ने लूटेरों की तलाश शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक लूटे गए व्यवसायी का नाम जलगांव (खानदेश) शहर के गणपति नगर निवासी राहुल सुहास लड्ढा (35) है. पेशे से व्यवसायी राहुल लड्ढा वलगांव के सिकची रिसोर्ट में गुरुवार 12 दिसंबर को आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात जलगांव से अमरावती पहुंचे थे. वे जलगांव जामोद के भैया परिवार की तरफ से इस विवाह समारोह में पहुंचे थे. अमरावती के अजय राठी के परिवार में बेटे की शादी है और भैया परिवार की बेटी है. बताया जाता है कि, आज सुबह 6 बजे राहुल लड्ढा एमएच 28-बीडब्ल्यू-0351 क्रमांक के चारपहिया वाहन से बडनेरा रेलवे स्टेशन पर बाहरगांव से आनेवाले मेहमान को लेने चालक के साथ पहुंचे थे. बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही अचानक 7 से 8 घूमंतू लोग उनके वाहन के पास आ गए और सभी वाहन चालक से उलझ पडे. उनका कहना था कि, बडनेरा जयहिंद चौक पर फूटपाथ पर वे सोए थे तब चालक ने लापरवाही से गाडी उनके पैर पर चलाई. इसी बात को लेकर उन्होंने राहुल लड्ढा के चारपहिया वाहन के चारों चक्को की हवा निकाल दी. राहुल जब मध्यस्थी करने गए तब इन घूमंतुओं ने उन पर बोतल तोडकर हमला कर दिया और पहना हुआ जैकेट झपट लिया. उस जैकेट में 6 तोले की सोने की ब्रासलेट और चेन थी. इन लूटेरे घूमंतुओं ने वह चेन और ब्रासलेट लूट ली. साथ ही राहुल को हाथ पर बोतल मारकर घायल कर दिया. एक युवक उनमें से टूटी हुई बोतल लेकर राहुल पर हमला करने दौडा. किसी तरह राहुल वहां से अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुआ. पश्चात घटनास्थल पर नागरिकों की भीड जमा हो गई. तब घूमंतु वहां से भाग गए. इनमें महिलाओं का भी समावेश था. ब्रासलेट और चेन लूटे जाने के कारण राहुल लड्ढा ने अपने सहयोगियों की सहायता से तत्काल आरपीएफ थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और रेलवे परिसर के सीसीटीवी फूटेज खंगाले तब उन्हें घटनाक्रम के सारे फूटेज मिले. रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर लुटेरों की सरगर्मी से तलाश जारी है.

* बडनेरा के हर चौराहे पर है घूमंतुओं का आतंक
बडनेरा शहर के जयस्तंभ चौक, जयहिंद चौक, चांदनी चौक और रेलवे स्टेशन परिसर में इन घूमंतुओं का काफी आतंक है. वे 24 घंटे सडक किनारे मनमाने तरीके से डेरा जमाकर बैठे रहते है और कोई भी अकेला अथवा रात के अंधेरे में दिखाई देने पर उनसे उलझ पडते है. वैसे भी इन दिनों बडनेरा शहर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है. इन घूमंतुओं के उत्पात के कारण शहर के व्यापारी और आम नागरिक काफी परेशान है. वाहन चालकों को भी अपने वाहन सावधानी से चलाना पडता है अन्यथा वे उनसे मारपीट पर उतारु हो जाते है. इसके बावजूद बडनेरा शहर और रेलवे पुलिस इन लोगों का बंदोबस्त नहीं कर रही है. इस कारण नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है.

Back to top button