अमरावतीमहाराष्ट्र

व्यवसायी के साथ 2.25 लाख की ठगी

पालघर और ठाणे के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

* कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि.16– कोतवाली थाना क्षेत्र के रायली प्लॉट के अग्रवाल कॉम्प्लेक्स में स्थित एक कंपनी के संचालक से विविध उपकरण भेजने के नाम पर 2 लाख 25 हजार रुपए लेने के बाद पालघर और ठाणे की कंपनी के तीन संचालकों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक ठगे गये व्यवसायी का नाम शंकर शीतलदास सेवानी (69) है. जबकि आरोपियों के नाम पालघर के डाइजर इंडिया प्रा. लि. के संचालक वेंकटाचल श्रीधर हेडगे, संजीव घोष और देवन घोष है. बताया जाता है कि, मुंबई के पालघर और ठाणे के इन तीनों संचालकों ने अमरावती के व्यवसायी लेबलाइन इस्ट्यूमेंट्स इंडिया प्रा. लि. के संचालक शंकर सेवानी के साथ 31 अप्रैल 2023 से 12 जनवरी 2024 के दौरान मिलीभगत कर योजना तैयार की. उपकरणों की आपूर्ति करने के नाम पर 2 लाख 25 हजार रुपए ऐंठ लिये और कंपनी बंद कर गायब हो गये. शंकर सेवानी को धोखाधडी होने का पता चला, तब उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. मामले की जांच होने पर वरिष्ठों के आदेश पर 15 अप्रैल की रात कोतवाली पुलिस ने मुंबई के तीनों जालसाजों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button