अचलपुर में धरा गया हथियारों का जखिरा
5 धारदार हथियारों साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.9 – जिला ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अचलपुर शहर के सरमसपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत छापामार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 5 धारदार हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई नवबाग खेत परिसर में की गई. जहां एक खेत में स्थित झोपडी में धारदार चाकू, भाला, बडा कोयता, छोटा कोयता व गुप्ती छिपाकर रखे गये थे. इन पांचों हथियारों को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने सुबहान खान मोहम्मद खान (मेहराबपुरा, अचलपुर) को अपनी हिरासत में लिया. जिसके खिलाफ सरमसपुरा पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 तथा मपोका की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआई सचिन पवार एवं पुलिस कर्मी युवराज मानमोथे, रवींद्र वर्हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने व चालक हर्षद भूसे के पथक द्वारा की गई.