अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महिला पुलिस कर्मी से कार चालक ने की मारपीट

वाहन का धक्का लगने से हुआ था झगडा

अमरावती/दि. 6 – स्थानीय सायबर पुलिस थाने में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी कल 5 मार्च की दोपहर 3 बजे अपने बेटे के लिए कॉपी-किताब खरीदने श्याम चौक परिसर पहुंची थी, तभी कार क्रमांक एमएच-31/बीके-7909 के चालक रोहित शिवकुमार कुशवाह ने अपने वाहन से इस महिला पुलिस कर्मी की दुपहिया को टक्कर मार दी. जिसे लेकर टोके जाने पर रोहित कुशवाह ने महिला पुलिस कर्मी का हाथ पकडकर उसे गालियां दी. साथ ही अपने हाथ में रहनेवाली बैग को महिला पुलिस कर्मी की ओर फेंककर मारा, जिससे महिला पुलिस कर्मी के नाक और दाहिने हाथ पर चोट आई. इसके बाद उक्त महिला पुलिस कर्मी ने कार चालक रोहित कुशवाह को पकडकर एक डीबी कर्मचारी की सहायता से कोतवाली पुलिस के हवाले किया तथा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने रोहित कुशवाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 296 व 115 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Back to top button