अमरावतीमहाराष्ट्र

लापरवाह चालक ने श्वान को किया अंध

टीम वसा ने किया रेस्क्यू

* यशोदा नगर की घटना
अमरावती/दि. 14– सोमवार सुबह यशोदा नगर में सड़क पर एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने सड़क पर भटक रहे एक पिल्ले को कुचल दिया, जिसमें पिल्ले को गंभीर चोट आई और उसकी बायीं आंख बाहर आ गई. एक प्रत्यक्षदर्शी पशु प्रेमी विक्की डोंगरे ने घटना की सूचना वसा संस्था को दी, जो शहर में घायल जानवरों के कल्याण के लिए काम करती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम वसा के सहाय्यक पशुचिकित्सक शुभमनाथ सायंके और गणेश अकर्ते ने मौके पर जाकर श्वान को बचाया. आज पिल्ले पर डॉ. सुमित वैद्य औंर पुरुषोत्तम डोंगरे ने सफल सर्जरी की.
वसा संस्था ने अमरावती के नागरिकों को आव्हान किया है कि यदि वे सड़कों पर ऐसे घायल, अनाथ, अंधे और विकलांग पशु को देखें तो वे वसा संस्था के हेल्पलाइन नंबर 9970352523 पर संपर्क करें.

* सर्जरी कर आंख निकाली गई
हमने पिल्ले को कल एक दिन के लिए निगरानी में रखा. हमने आज सुबह उस पिल्ले की सर्जरी की. हमने सर्जरी के बाद उसकी बायीं आंख निकाल दी.’ इस ऑपरेशन में इलेक्ट्रोकॉटरी मशीन के साथ गैस एनेस्थीसिया मशीन का इस्तेमाल किया गया. यह पिल्ला अब जन्मभर के लिये अंधा होगाया है. वसा संस्था जीवन भर इस अंधे पिल्ले की देखभाल करेगी.
– डॉ. सुमित वैद्य (पशुचिकित्सक, वसा संस्था, अमरावती)

Related Articles

Back to top button