विवाहिता के आत्महत्या प्रकरण में पति सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज
चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या का मामला
अमरावती/दि. 13– एक 27 वर्षीय विवाहिता द्वारा अपार्टमेंट के चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली गई थी. यह घटना 9 दिसंबर को तडके 3 से 4 बजे के दौरान घटित हुई थी. इस प्रकरण में मृत विवाहिता के पिता की शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने बुधवार 11 दिसंबर की रात पति सहित ससुर और एक महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम पार्वती नगर निवासी आरती ऋषिकेश चौधरी (27) है. मृतक का पति ऋषिकेश चौधरी (30), ससुर प्रमोद चौधरी (55) और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरती अपने पति के साथ पार्वती नगर के अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर रहती थी. रविवार मध्यरात्रि के बाद उसने अपने फ्लैट की गैलरी से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. गैलरी से वह नीचे खडे चारपहिया वाहन पर गिरी थी. इस कारण बडी आवाज हुई थी. तब आरती के पति ऋषिकेश ने अपार्टमेंट के नागरिकों की सहायता से उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती किया था. लेकिन दुसरे दिन उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. खोलापुरी गेट पुलिस ने उस समय आकस्मिक घटना दर्ज की थी. लेकिन पश्चात मृतक के पिता मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में आनेवाले मारुड ग्राम निवासी शंकर काले द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.
* शिकायत में आरोप क्या?
मृतक आरती के पिता शंकर काले द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि, आरती का मई 2023 में ऋषिकेश से विवाह हुआ था. शादी के दो माह बाद ऋषिकेश शराब पीकर घर आने लगा और वह आरती के साथ मारपीट भी करता था. पिता ने दहेज नहीं दिया, ऐसा कहते हुए वह शारीरिक व मानसिक रुप से परेशान करता था. बेटी को परेशानी न होने के लिए शंकर काले ने आरोपी दामाद ऋषिकेश चौधरी को डेढ लाख रुपए दिए. लेकिन उसके बाद भी उस पर अत्याचार शुरु ही थे. सास-ससुर भी दहेज के लिए परेशान करते थे. इसी अत्याचार से त्रस्त होकर उसकी बेटी ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की, ऐसा काले ने कहा है.